#MahadevTwitter सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड, सावन महीने की शुरुआत होते ही भक्तिमय हुआ ट्विटर, देखें तस्वीरें
सावन महीने की शानदार शुरुआत के साथ ट्विटर पर भी शिव की भक्ति का रंग चढ़ गया है और ट्विटर पर तेजी से #MahadevTwitter ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर तमाम शिव भक्त महादेव की तस्वीरों को शेयर करके सावन महीने की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं.
Sawan 2019: देवों के देव महादेव (Mahadev) की भक्ति और आराधना का पावन महीना 'सावन' (Shravan) शुरु हो गया है. सावन महीने (Sawan Maas) की शुरुआत के साथ ही भगवान शिव (Lord Shiva) के भक्तों पर उनकी भक्ति का रंग चढ़ गया है. देशभर के मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए विशेष आयोजन किए जा रहे हैं तो वहीं भक्त भी शिव मंदिरों में अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, इसलिए कहा जाता है कि जो भी इस महीने में श्रद्धा और भक्तिभाव से उनकी आराधना करता है, भगवान शिव उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
सावन महीने की शुरुआत के साथ ही लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं तो वहीं कई लोग सोशल मीडिया पर भगवान शिव की मनमोहक तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं. खास बात तो यह है कि सावन महीने की शानदार शुरुआत के साथ ट्विटर पर भी शिव की भक्ति का रंग चढ़ गया है और ट्विटर (Twitter) पर तेजी से #MahadevTwitter ट्रेंड कर रहा है. चलिए एक नजर डालते हैं ट्विटर पर यूर्जस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर, जिनके जरिए यूजर्स सावन महीने की शुरुआत की शुभकामनाएं दे रहे हैं...
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #MahadevTwitter
एक यूजर द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर है पंजाब, के बटाला स्थित अचलेश्वर धाम की. इस धाम के बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती इस स्थान पर देवी-देवताओं के साथ अपने पुत्र कार्तिकेय को शांत करने के लिए आए थे. यह भी पढ़ें: Sawan 2019: सावन के चार सोमवार, करेंगे शिव जी बेड़ा पार, जानें पूजा विधि और इसका महात्म्य
अचलेश्वर धाम, पंजाब-
एक ट्विटर यूजर ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान ली गई महादेव की कुछ मनमोहक तस्वीरों को शेयर किया है और लिखा है हर हर महादेव...
महादेव की मनमोहक तस्वीरें-
यह तस्वीरें देवभूमि स्थित उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की है. इसे ट्विटर पर शेयर करने वाले यूजर ने लिखा है 'धरती पर स्वर्ग'.
केदारनाथ धाम, उत्तराखंड-
झारखंड के देवघर में स्थित बाबा धाम को भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. यहां सावन महीने में भव्य मेला लगता है. यहां हर साल लाखों की तादात में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए सावन के महीने में आते हैं.
बाबा धाम, देवघर-
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर अमरनाथ के बाबा बर्फानी की तस्वीर शेयर कर लिखा है- अमरनाथ... जहां भगवान शिव ने माता पार्वती को कथा सुनाई थी. यह भी पढ़ें: Sawan 2019: आज से प्रारंभ हो रहा है पवित्र सावन माह, 125 साल बाद बन रहे हैं ये दिव्य योग!
बाबा बर्फानी, अमरनाथ-
देखिए भगवान शिव की एक और तस्वीर. यह तस्वीर कर्नाटक के कोलार स्थित कोटिलिंगेश्वर की है, जहां छोटे-बड़े आकार के हजारों शिवलिंग दिखाई दे रहे हैं.
कोटिलिंगेश्वर, कर्नाटक-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित भगवान शिव के इस शिवलिंग को विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग माना जाता है.
सबसे बड़ा शिवलिंग, छत्तीसगढ़-
ट्विटर यूजर द्वारा सावन के पहले दिन शेयर की गई यह तस्वीर नासिक के त्र्यंबकेश्वर की है. इस ज्योतिर्लिंग को भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है.
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, नासिक-
एक यूजर ने ट्विटर पर धर्म नगरी वाराणसी स्थित महाकालेश्वर मंदिर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस यूजर ने वीडियो के साथ लिखा है- जिनके पास विश्वास है भगवान शिव उनकी सभी प्रार्थनाओं का जवाब देते हैं... हर हर महादेव...
महाकालेश्वर मंदिर, वाराणसी-
बहरहाल, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे #MahadevTwitter और यूजर्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरों व वीडियो को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भक्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भगवान शिव की भक्ति का रंग चढ़ गया है.