Vishwakarma Puja 2023 Wishes in Hindi: भगवान विश्वकर्मा (Bhagwan Vishwakarma) को सृष्टि का सृजनकर्ता और प्रथम शिल्पकार माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि उन्होंने भगवान ब्रह्मा (Bhagwan Brahma) के कहने पर इस सृष्टि का सृजन किया था. हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) का पर्व मनाया जाता है और देवशिल्पी विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस दिन लोग अपने दफ्तर, कारखाने, दुकान, मशीन और औजारों की पूजा करते हैं. इसके साथ ही इस दिन वाहनों की भी पूजा की जाती है. भगवान विश्वकर्मा को ही सृष्टि का पहला वास्तुकार, शिल्पकार और इस संसार का सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन विश्वकर्मा जी की पूजा करने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके साथ ही व्यापार, नौकरी और कारखानों में उन्नति के योग बनते हैं. इस दिन मशीनों, औजारों और वाहनों की पूजा करने से वे कभी बीच में धोखा नहीं देते हैं और सारे काम आसानी से पूरे हो जाते हैं.
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, ब्रह्माजी ने जब सृष्टि की रचना की थी, तब उसे सजाने और संवारने का काम विश्वकर्मा जी ने किया था. इसी श्रद्धा भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े लोग विश्वकर्मा जयंती को धूमधाम से मनाते हैं. इस पावन अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार,
करते हैं सदा सब पर उपकार,
इनकी महिमा है सबसे न्यारी,
ये अर्ज सुनो भगवान हमारी.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
2- अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता,
सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता,
अतुल तेज तुम्हरो जगमाही,
कोई विश्वमही जानत नाही.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
3- धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
4- जय-जय श्री भुवन विश्वकर्मा,
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्री अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहें अंतर नाही.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
5- इस दुनिया में छाई है,
आपकी ही सुंदर रचना,
सुख और दुख में हम,
सदा जपते रहें नाम आपका.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि देवताओं के शिल्पकार और इस संसार के पहले इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा ने ही महादेव के त्रिशूल, श्रीहरि के सुदर्शन चक्र, रावण की लंका, पुष्पक विमान, जगन्नाथपुरी, देवताओं के स्वर्गलोक, हस्तिनापुर, श्रीकृष्ण की द्वारिका, इंद्रपुरी, यमराज के कालदंड जैसी चीजों का निर्माण किया था. भगवान विश्वकर्मा को यंत्र, औजार और उपकरणों का देवता भी माना जाता है, इसलिए विश्वकर्मा जयंती पर कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में विश्वकर्मा भगवान की पूजा के साथ-साथ मशीनों व औजारों की पूजा भी की जाती है.