Vishu 2021 Messages: केरल नव वर्ष विशु पर अपनों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes, GIF Images और दें शुभकामनाएं
विशु 2021 (Photo Credits: File Image)

Vishu 2021 Messages in Hindi: केरल नव वर्ष (Kerala New Year) का पर्व विशु (विषु) (Vishu) तमाम केरल (Kerala) वासियों का प्रमुख त्योहार है, जिसका धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व बताया जाता है. एक ओर जहां विशु को केरल में नए साल (New Year) का पर्व माना जाता है तो वहीं दूसरी तरफ इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विशेष पूजा-अर्चना का विधान भी है. मलयालम कैलेंडर के अनुसार, विशु को केरल में नए साल के आगमन के तौर पर मनाया जाता है. इस पंचांग के अनुसार, इसी दिन सूर्य देव अपनी राशि बदलकर 'मेडम' यानी मेष राशि में प्रवेश करते हैं और यहीं से सौर नव वर्ष की शुरुआत होती है. इस साल विशु यानी केरल नव वर्ष का पर्व 14 अप्रैल 2021 को मनाया जा रहा है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने इसी दिन नरकासुर का वध करके जगत को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी, इसलिए भगवान विष्णु के कृष्ण अवतार की इस दिन आराधना की जाती है.

विशु यानी केरल नव वर्ष के इस पर्व को केरल के अलावा कर्नाटक में भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन बकायदा केरल में सार्वजनिक अवकाश होता है. विशु के इस खास अवसर पर आप अपनों को बधाई न दें ऐसा कैसे हो सकता है? आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें विशु की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- हर साल आता है,

हर साल जाता है,

इस नए साल में आपको वो सब मिले,

जो आपका दिल चाहता है.

विशु की शुभकामनाएं

विशु 2021 (Photo Credits: File Image)

2- दुआओं की सौगात लिए,

दिल की गहराइयों से,

चांद की रोशनी से,

फूलों के कागज पर,

आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज,

विशु की शुभकामनाएं

विशु 2021 (Photo Credits: File Image)

3- नव वर्ष की पावन बेला में,

है यही हमारा शुभ संदेश,

हर दिन आए आपके जीवन में,

लेकर खुशियां विशेष,

विशु की शुभकामनाएं

विशु 2021 (Photo Credits: File Image)

4- नया साल नई उम्मीदें,

नए विचार और नयी शुरुवात,

भगवन करें आपकी,

हर दुआ हकीकत बन जाए.

विशु की शुभकामनाएं

विशु 2021 (Photo Credits: File Image)

5- हम आपके दिल में रहते हैं,

सारे दर्द आपके सहते हैं,

कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,

इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.

विशु की शुभकामनाएं

विशु 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि इस दिन लोग सुबह जल्दी उठकर स्नान ध्यान करते हैं और विषु कानी दर्शन के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं. विषु कानी का मतलब है भगवान विष्णु के दर्शन यानी लोग सुबह भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना के साथ अपने नए साल की शुरुआत करते हैं. इस दिन विशु भोज का आयोजन किया जाता है, जिसमें 26 प्रकार के शुद्ध शाकाहारी पकवान शामिल होते हैं. कहा जाता है कि इस दिन श्रीहरि के दर्शन करने मात्र से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और उनका आशीर्वाद मिलता है.