![Vijayadashami, Vastu Tips 2022: लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए दशहरा में करें ये 10 उपाय! बदल सकती है आपकी किस्मत! Vijayadashami, Vastu Tips 2022: लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए दशहरा में करें ये 10 उपाय! बदल सकती है आपकी किस्मत!](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/10/vijaydashmi--380x214.jpg)
Vijayadashami 2022: हिंदू धर्म शास्त्रों में विजयादशमी का विशेष महत्व वर्णित है. इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था, और माँ दुर्गा ने महिषासुर का संहार कर तीनों लोकों में शांति और सद्भावना स्थापित किया था. वास्तु शास्त्र में भी इस दिन का विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार दशहरा (विजयादशमी) के दिन अगर कुछ उपाय किये जायें तो जातक के जीवन में लक्ष्मी की विशेष कृपा बन सकती है और कई तरह के सकारात्मक परिवर्तन देखे जा सकते हैं. आइये जानें वास्तुशास्त्री सुनील दवे इस संदर्भ में क्या कह रहे है. Vijayadashami 2022 HD Images: हैप्पी विजयादशमी! इन हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photos Wallpapers के जरिए दें बधाई.
सुंदरकांड का पाठ करेः दशहरा के दिन किसी भी समय सुंदरकांड का पाठ करने से हर तरह के संकटों एवं बीमारियों से मुक्ति मिलती है. माँ लक्ष्मी का सूक्त पाठ करेः विजयादशमी के दिन माता लक्ष्मी का सूक्त पाठ का वाचन करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है, साथ ही माता लक्ष्मी का आगमन होता है.
मंदिर में झाड़ू दान करेः विजयादशमी के दिन शाम के समय मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए निकटतम मंदिर में झाड़ू दान करना चाहिए, इससे घर में धन और समृद्धि की वृद्धि होती है.
चार मुख वाला दीपक जलायेः विजयादशमी की शाम के समय घर के दक्षिण दिशा की ओर चार मुख वाला मिट्टी की दीपक प्रज्वलित करें. इससे घर में सुख शांति आती है, और हर समस्याओं का समाधान होता है.
रावण दहन की लकड़ी का छोटा टुकड़ा लाएः रावण दहन की जगह से एक जली हुई लकड़ी का टुकड़ा लाकर घर के किसी कोने में सुरक्षित रख दें, मान्यता है कि ऐसा करने से घर में बुरी शक्तियां या आत्माएं प्रवेश नहीं करतीं.
शमी का वृक्ष बोयेः विजयादशमी के दिन शमी के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए. बेहतर होगा कि अगर इसी दिन अपने बाग या बालकनी में शमी के पेड़ बोएं, और प्रतिदिन शाम के समय पेड़ के नीचे दीप जलाएं. मान्यता है कि धन के स्वामी कुबेर ने राजा रघु को स्वर्ण मुद्राएं देने के लिए उनके घर में उगी शमी के पत्तों को सोने का बना दिया था. तभी से इसे सोना देनेवाला शुभ पेड़ माना जाता है.
दुर्गा जी के चरणों में लाल कपड़ा स्पर्श करेः दुर्गा जी की प्रतिमा को हिलाने से पूर्व एक लाल रंग का नये वस्त्र का छोटा टुकड़ा माँ दुर्गा की चरणों में स्पर्श करवाकर उसे अपनी तिजोरी में रखें. माँ दुर्गा की कृपा बरसी तो आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होगी.
पानी में सेंधा नमक मिलाकर ऐसा करेः घर में पोछा लगाते समय पोछा के पानी में सेंधा नमक मिलाकर पोछा लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर जाती है.
यात्रा पर निकल रहे हैंः दशहरे के दिन अगर दूर या पास की यात्रा शुरू करना चाह रहे हैं तो जरूर निकलिये, क्योंकि इस दिन माँ दुर्गा यात्रा पर निकलती हैं, इससे आपके मार्ग में किसी तरह की बाधा नहीं आयेगी, जिन्हें विदेश यात्रा का सौभाग्य मिल रहा है तो उन्हें इसी दिन का चयन करना चाहिए, उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
व्यवसाय में चल रहे घाटे को दूर करेः विजयादशमी के दिन पीले रंग के वस्त्र में एक जटा वाला नारियल लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ और मिठाई के साथ किसी मंदिर में दान कर दें. ऐसा करने से व्यवसाय में आ रही रुकावटें दूर होंगी, लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी.