Vijayadashami 2022 HD Images: हिंदू पंचांग के अनुसार, अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर अश्विन शुक्ल नवमी तिथि तक मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के बाद अश्विन शुक्ल दशमी को विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से हुई है, जिसका समापन 5 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ हो रहा है. विजयादशमी से जुड़ी प्रचलित कथा के अनुसार, देवी दुर्गा ने नौ दिनों तक लगातार महिषासुर से युद्ध किया था और विजयादशमी के दिन उन्होंने उसका संहार किया था. वहीं एक अन्य कथा के अनुसार, भगवान राम ने शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा की थी, जिसके बाद उन्हें अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को लंकापति रावण पर विजय प्राप्त हुई थी.
विजयादशमी यानी दशहरे के त्योहार को बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. इस पर्व की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप भी इन शानदार एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटोज और वॉलपेपर्स को भेजकर अपने प्रियजनों को हैप्पी विजयादशमी कह सकते हैं.
1- विजयादशमी की शुभकामनाएं
2- विजयादशमी की हार्दिक बधाई
3- हैप्पी विजयादशमी
4- शुभ विजयादशमी
5- विजयादशमी 2022
गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि की षष्ठी तिथि के दिन से पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा और त्रिपुरा जैसे राज्यों में दुर्गा पूजा का भव्य आगाज होता है. पांच दिनों तक चलने वाले दुर्गा पूजा उत्सव के आखिरी दिन यानी विजयादशमी को बंगाली समुदाय के लोग बिजोया दशमी के तौर पर मनाते हैं. इस दिन महिलाएं सिंदूर खेला का आयोजन करती हैं और एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं. कहा जाता है कि विजयादशमी के दिन मां दुर्गा वापस कैलाश लौट जाती हैं.