Vijayadashami 2021: शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना करने के बाद आज पूरे देश में विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) का त्योहार मनाया जा रहा है. विजयादशमी यानी दशहरे के पर्व को बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि इसी तिथि पर भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी, इसलिए इस दिन कई जगहों पर रावण के पुतलों का दहन किया जाता है, जबकि एक अन्य मान्यता के अनुसार, इसी दिन देवी दुर्गा ने महिषासुर नामक असुर का संहार किया था, इसलिए विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है. विजयादशमी यानी दशहरे के इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई राजनेताओं ने देशवासियों को सोशल मीडिया के जरिए दशहरे की बधाई दी है.
देशवासियों को विजयादशमी यानी दशहरे की पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं.
पीएम मोदी ने दी दशहरे की शुभकामनाएं
विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं।
Greetings to everyone on the special occasion of Vijaya Dashami.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2021
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को विजयादशमी यानी दशहरे की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा है- “जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी, सो नृप अवसि नरक अधिकारी।” जय सिया राम!
राहुल गांधी ने दी देशवासियों को बधाई
“जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी
सो नृप अवसि नरक अधिकारी।”
जय सिया राम!#VijayaDashami #Dussehra pic.twitter.com/UqWpoIg6bf
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 15, 2021
उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान श्रीराम की तस्वीर को शेयर करते हुए देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें. जय श्री राम! यह भी पढ़ें: Happy Dussehra 2021 Wishes: हैप्पी दशहरा! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Status, Photo SMS, Facebook Messages और GIF Greetings
अमित शाह ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं।
अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें।
जय श्री राम! pic.twitter.com/6Ql6TUX7Su
— Amit Shah (@AmitShah) October 15, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व की बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है- बुराई पर अच्छाई की एवं असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक “विजयादशमी” महापर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं
बुराई पर अच्छाई की एवं असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक “विजय दशमी” महापर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 15, 2021
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दशहरे की देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों. जय श्री राम!
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।
आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों।
जय श्री राम!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 14, 2021
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा है- विजया दशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। दशहरा, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह त्योहार हमें नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। मेरी शुभकामना है कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में समृद्धि व प्रसन्नता का संचार करे. यह भी पढ़ें: Happy Vijayadashami 2021 HD Images: हैप्पी विजयादशमी! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये WhatsApp Stickers, Photo Wishes, GIF Greetings और वॉलपेपर्स
राष्ट्रपति कोविंद ने दी देशवासियों को बधाई
विजया दशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। दशहरा, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह त्योहार हमें नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। मेरी शुभकामना है कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में समृद्धि व प्रसन्नता का संचार करे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 15, 2021
विजयादशमी से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को लंकापति रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसके साथ ही कहा जाता है कि देवी दुर्गा ने नवरात्रि के नौ दिनों तक महिषासुर से युद्ध किया था और दसवें दिन उसका संहार किया था, इसलिए विजयादशमी यानी दशहरा का पर्व मनाया जाता है.