Happy Dussehra 2021 Wishes in Hindi: मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पावन पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) को मनाने के बाद आज (15 अक्टूबर 2021) देशभर में विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत के इस पर्व को आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले इस पर्व का अपना विशेष महत्व बताया जाता है. कहा जाता है कि प्रभू श्रीराम (Lord Rama) द्वारा रावण का वध होने के बाद से ही विजयादशमी यानी दशहरा मनाने की परंपरा चली आ रही हैं. वही एक अन्य प्रचलित मान्यता के अनुसार, इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के असुर का संहार किया था.
दशहरे पर कई जगहों पर लंकापति रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसके साथ ही लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. इस खास अवसर पर आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, फोटो एसएमएस, फेसबुक मैसेजेस और जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए हैप्पी दशहरा कह सकते हैं.
1- दशहरे की आपको और आपके पूरे परिवार को,
बहुत-बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई,
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है,
आप भी अपने जीवन के हर पथ पर विजयी हों,
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है...
हैप्पी दशहरा
2- आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको कि,
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए.
हैप्पी दशहरा
3- राक्षसों पर पुण्य की जीत,
राम की सीता से असीमित प्रीत,
ये तो एक कारण भर ही था...
हो विजय सत्य की सदैव, यही है रीत...
हैप्पी दशहरा
4- दशहरे का दिन है आया,
झूठ पर सच ने जीत पाया,
श्रीराम जी ने रावण को मारा,
मानवता का पाठ पूरी दुनिया को पढ़ाया.
हैप्पी दशहरा
5- हो आपके जीवन मे खुशियों का पहरा,
कभी न मिले कोई कष्टों का झमेला,
सदा सर्वदा सुखी रहे आपका परिवार,
मुबारक हो आपको दशहरे का त्योहार.
हैप्पी दशहरा
विजयादशमी यानी दशहरे के दिन महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा और मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का पूजन करना चाहिए. इस दिन देवी दुर्गा की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन की सभी परेशानियों, दुख, दरिद्रता का नाश होता है, जबकि श्रीराम की पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलता है और धर्म के मार्ग पर चलने वालों को विजय प्राप्त होती है. इस दिन अस्त्र-शस्त्रों की पूजा भी की जाती है और खरीददारी करना भी काफी शुभ माना जाता है.