Ram Navami 2021 Wishes: राम नवमी' के शुभ अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा, भगवान राम सद्गुण, अच्छाई, साहस और करूणा की प्रतिमूर्ति थे. राम नवमी का पर्व हमें मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के आदर्श जीवन का स्मरण कराता है तथा उनके द्वारा दिखाए गए अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है. यह पर्व हम सभी को अपने परिवार, समाज और देश के प्रति हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है. भगवान राम की न्याय, सुशासन और अपनी प्रजा की भलाई के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता मानवता को सदैव प्रेरित करती रहेगी .
हमारे देश में, त्यौहार परिवारों और मित्रों के साथ मिल-जुलकर खुशियां मनाने का महान अवसर होते हैं परंतु कोविड-19 वैश्विक महामारी की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत मैं देशवासियों से इस त्यौहार को घर पर रहकर मनाने तथा कोविड संबंधी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता नयाचार का पालन करने का आग्रह करता हूं. यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने देशवासियों को हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी, चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी, कई भाषाओं में किए ट्वीट
मैं यह कामना करता हूं कि यह त्यौहार हमारे जीवन में खुशहाली और शांति लाए, हमें भगवान राम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करे तथा उनके द्वारा स्थापित आदर्शों से युक्त विश्व का निर्माण करे.