Vat Purnima 2025 Mehndi Designs: वट पूर्णिमा पर हाथों में रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें मनमोहक डिजाइन्स
अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं इस साल 10 जून 2025 को वट पूर्णिमा का व्रत रख रही हैं. इस दिन निर्जल व्रत रखकर महिलाएं सजती-संवरती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं, जो कि मेहंदी के सुर्ख लाल रंग के बिना अधूरा माना जाता है. ऐसे में वट पूर्णिमा पर आप इन मनमोहक और सुंदर मेहंदी डिजाइन्स की मदद से अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रचाकर अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं.