Varalakshmi Vratham 2021 Wishes: वरलक्ष्मी व्रतम (Varalakshmi Vratham), जिसे वरमहालक्ष्मी व्रत (Varamahalakshmi Vratha) के नाम से भी जाना जाता है. श्रावण पूर्णिमा (Shravan Purnima) से पहले वाले शुक्रवार को वरलक्ष्मी व्रतम का पर्व मनाया जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, यह पर्व जुलाई या अगस्त महीने में पड़ता है, जो इस साल 20 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है. वरलक्ष्मी व्रतम माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) को समर्पित है. इस पर्व को मुख्य रुप से दक्षिण भारतीय राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करती हैं और उनसे अपने परिवार की खुशहाली की कामना करती हैं. वरलक्ष्मी व्रतम को परिवार के सभी सदस्यों की मंगल कामना के लिए की जाने वाली एक महत्वपूर्ण पूजा मानी जाती है.
माता लक्ष्मी को समर्पित वरलक्ष्मी व्रतम पर्व की खुशियों को एक-दूसरे से बांटने के लिए लोग शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान करते हैं. आप भी इस खास अवसर पर इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, एचडी इमेसेज, जीआईएफ मैसेजेस और एसएमएस को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को वरलक्ष्मी व्रतम की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- वरलक्ष्मी व्रतम 2021
2- वरलक्ष्मी व्रतम 2021
3- वरलक्ष्मी व्रतम 2021
4- वरलक्ष्मी व्रतम 2021
5- वरलक्ष्मी व्रतम 2021
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, देवी लक्ष्मी की उपासना करना उनके आठ अवतारों की पूजा करने के बराबर है. कहा जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन की देवी (श्री), पृथ्वी (भू), विद्या (सरस्वती), प्रेम (प्रीति), नाम (कीर्ति), शांति ( शांति), खुशी (तुष्टी) और शक्ति (पुष्टि) की कृपा प्राप्त होती है. वरलक्ष्मी व्रतम करने से अष्टलक्ष्मी की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन महिलाएं देवी लक्ष्मी का साड़ी, फूलों और सोने के आभूषणों से श्रृंगार करती हैं, फिर उन्हें फल, फूल और मिठाई इत्यादि अर्पित करके पूजा करती हैं.