Happy Valentines Day 2020 Hindi Wishes: वेलेंटाइन डे (या सेंट वेलेंटाइन डे) हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. आज वेलेंटाइन डे दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है, ज्यादातर वेस्टर्न देशों में. हालांकि यह एक वर्किंग डे है, इस दिन कोई छुट्टी नहीं होती है. यह सेंट वेलेंटाइन की शहादत की याद में मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है, संत वेलेंटाइन प्रेम के पक्षधर थे, लेकिन एक राजा यह पसंद नहीं था. वह लव मैरेज के खिलाफ था. राजा का मानना था कि प्रेम के चक्कर में लोग सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं और देश के काम नहीं आ रहे हैं. ऐसे में राजा ने शादी और सगाई पर भी प्रतिबंध लगा दिया. तब सेंट वेलेंटाइन ने इसके खिलाफ मोर्चा खोला. कई प्रेमी जोड़ों की और सैनिको की शादी कराने में मदद की. इस बात का जब राजा को पता चला तो राजा ने संत को मृत्युदंड दे दिया. उन्हें 14 फरवरी को फांसी पर लटकाया गया. तबसे उनकी याद में ये दिन मनाया जाता है.
शुरू में यह दिन केवल यूएसए और यूके में मनाया जाता था, लेकिन आजकल यह दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है. आम तौर पर वेलेंटाइन डे 7 फरवरी से शुरू होनेवाले वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन मनाया जाता है और इस पूरे लव वीक का अंत आखिर में वैलेंटाइन डे से ख़त्म होता है. यह दिन प्यार, स्नेह और रोमांस का जश्न मनाने का दिन है. दुनिया भर के प्रेमी अपने बंधन में मिठास और पैशन बढ़ाने के लिए एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को रोमांटिक मैसेज भेजकर इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं और एक दूसरे को स्पेशल फील कराते हैं. आप भी नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर अपने प्रियजनों को इस दिन की बधाई दे सकते हैं.
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
मैं करूंगा उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूंगा मेरे प्यार का इजहार.
हैप्पी वेलेंटाइन डे!
तुमको उलझा कर कुछ सवालों में
तुम्हे जी भर के देख लिया
तेरी मोहब्बत को पा कर
मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया.
हैप्पी वेलेंटाइन डे!
कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
हैप्पी वेलेंटाइन डे!
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आंखें बयां कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्ज़ों की मोहताज़ नही होती!
हैप्पी वेलेंटाइन डे!
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको
हैप्पी वेलेंटाइन डे!
वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को खास फील कराने के लिए आप कई क्रिएटिव चीजें कर सकते हैं, जैसे उनकी तारीफ़ में किसी फेमस शायर की कविताएं सुनाना, उनकी तारीफ के पूल बांधना आदि कर सकते हैं. आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए मैसेजेस आपके काम जरुर आएंगे.