Tungabhadra Pushkaram 2020 Live Streaming: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में तुंगभद्रा पुष्करम (Tungabhadra Pushkaram) नदी महोत्सव का आज से आगाज होने जा रहा है. इस महोत्सव का आयोजन 20 नवंबर से 1 दिसंबर 2020 तक किया जाएगा. तुंगभद्रा नदी (River Tungabhadra) के लिए पुष्करम (Pushkaram) का आयोजन 12 दिनों की अवधि के लिए किया जाता है. आंध्र प्रदेश के धर्मस्व मंत्री वेलमपल्ली श्रीनिवास (Endowments Minister Velampalli Srinivas) ने गुरुवार को कहा कि नदी महोत्सव शुक्रवार दोपहर करीब 1.21 बजे से शुरु होगा और मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) कुरनूल में आयोजित होने वाले पारंपरिक पूजा अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगे. दरअसल, पुष्करालु का आयोजन यहां 12 साल में एक बार किया जाता है.
इस साल नदी महोत्सव का आयोजन 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया जा रहा है. ज्ञात हो कि तुंगभद्रा नदी चार राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में फैली हुई है. आप यहां पहले दिन की पूजा और तुंगभद्रा पुष्करम की शुरुआत का लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) देख सकते हैं.
तुंगभद्रा पुष्करम 2020 लाइव स्ट्रीमिंग
नदी महोत्सव को मनाने के लिए कुरनूल जिले में 23, कुरनूल शहर में 7, मंत्रालयम में 8, कोडुमुरु में 5, अम्मिनगुर में 2 और नंदीकोटक नगर में एक घाट की स्थापना की गई है. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण भक्तों को नदी में आस्था की डुबकी लगाने की अनुमति नहीं है. मंत्री ने बताया कि इसके बजाय केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए घाटों पर शॉवर की व्यवस्था की गई है और भक्तों से इस संबंध में सहयोग करने का आग्रह किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भक्तों के लिए 350 पुरोहित उपलब्ध कराए गए हैं.
इस महोत्सव के दौरान भक्तों को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही आने की अनुमति दी जाएगी. पुष्करम में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए, इसके लिए कुल 23 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त ई-टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके द्वारा भक्त ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं और करंट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. भक्तों को प्रार्थना और घाट को लेकर समय स्लॉट के बारे में बताया जाएगा.