Tulsi Vivah 2019: कल 9 नवंबर को तुलसी विवाह मनाया जाएगा, इस दिन तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरुप के साथ करवाया जाता है. आमतौर पर भारतीय घरों में तुलसी के पौधे पाए ही जाते हैं, क्योंकि इसे बहुत शुभ माना जाता है. तुलसी का पौराणिक महत्व तो है ही, इसका आयुर्वेदिक और वैज्ञानिक महत्व भी है. इसके सेवन से बहुत सारे रोग दूर हो जाते हैं. इस दिन बड़े ही धूम धाम से पूरे रीती-रिवाज से भगवान विष्णु और तुलसी का विवाह कराया जाता है. इस दिन के बाद से विवाह के शुभ मुहूर्त की भी शुरुआत हो जाती है.
इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और पुरे घर को सजाती हैं. इस दिन बहुत ही ख़ास तरीके से तुलसी के मंडप को गन्ने से सजाया जाता है. उन्हें हरी और लाल चूड़ियां पहनाई जाती हैं, लाल चुनरी चढ़ाई जाती हैं. यही नहीं इस अवसर पर महिलाएं तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली बनाकर इस त्योहार में चार-चांद लगा देती हैं. इस तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर हम आपके लिए ले आए हैं कुछ आसान और सुंदर रंगोली डिजाइंस, इन्हें बनाकर आप इस तुलसी विवाह को खास बना सकते हैं.
देखें वीडियो:
शालिग्राम और तुलसी की सुंदर रंगोली:
शुभ तुलसी विवाह रंगोली:
तुलसी विवाह रंगोली:
तुलसी विवाह गन्ने का मंडप रंगोली:
तुलसी के पौधे की रंगोली:
तुलसी सिम्पल रंगोली डिजाइन:
कई जगहों पर देवउठनी एकादशी के दिन और कई जगहों पर उसके अगले दिन तुलसी-शालिग्राम का विवाह कराया जाता है. तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पौधे के पास तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली बनाई जाती है. आप भी इन मनमोहक डिजाइन्स में से अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी रंगोली डिजाइन बनाकर इस पर्व की शुभता को बढ़ा सकते हैं.