Telugu Hanuman Jayanti 2024 Wishes in Hindi: उत्तर भारत में मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम (Bhagwan Ram) के परम भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) के जन्मोत्सव के पर्व को चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जिसे हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) कहा जाता है. वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तेलंगाना (Telangana) जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है, जिसे तेलुगु हनमान जयंती (Telugu Hanuman Jayanti) के तौर पर जाना जाता है. इस साल 1 जून 2024 को तेलुगु हनुमान जयंती मनाई जा रही है. कई लोग इसे हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं. हालांकि यह भी कहा जाता है कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों में हनुमान जयंती उस दिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है, जब हनुमान जी भगवान राम से मिले थे.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे दक्षिणी क्षेत्रों में चैत्र पूर्णिमा पर भक्त 41 दिनों की दीक्षा और उपवास शुरु करते हैं और हनुमान जयंती के दिन यानी ज्येष्ठ दशमी पर इसका समापन करते हैं. इस दिन हनुमान मंदिरों में बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और शुभकामना संदेशों का आदान प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन भक्तिमय विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए तेलुगु हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
तुम रक्षक काहू को डरना.
मंगल ही करते,
पवनपुत्र हनुमान.
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
गौरतलब है कि दीक्षा और उपवास की 41 दिनों की इस अवधि के दौरान भक्त एक विशेष हनुमान दीक्षा माला और नारंगी धोती धारण करते हैं. भक्त प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और बंदरों को भोजन कराते हैं. इसके अलावा हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर व चमेली के तेल का चोला भी चढ़ाया जाता है. हनुमान जी की उपासना के दौरान उन्हें गुलाब और गेंदे के पुष्प अर्पित किए जाते हैं. इसके साथ ही उन्हें लड्डू, हलवा, केला और अन्य मीठे पदार्थों का भोग अर्पित किया जाता है.