Tamil Hanuman Jayanti 2024 Wishes in Hindi: आमतौर पर देशभर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पर्व चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है, जबकि कई जगहों पर दीपावली (Deepavali) से ठीक एक दिन पहले हनुमान जयंती मनाई जाती है. वहीं तमिल कैलेंडर के अनुसार, तमिलनाडु और दक्षिण भारत के अन्य क्षेत्रों में मार्गाजी महीने में हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है, जिसे तमिल हनुमान जयंती (Tamil Hanuman Jayanti) कहा जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस साल 11 जनवरी को तमिलनाडु में हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इस पर्व को कन्याकुमारी के पास स्थित सुचिंद्रम अंजनेयार कोविल (सुवर्चला सहित हनुमान मंदिर), चेन्नई के मायलापुर में तीन प्रसिद्ध अंजनेयार मंदिरों और चेन्नई के क्रोमपेट में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास स्थित प्रसन्ना योग अंजनेयार मंदिर में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
तमिलनाडु में हनुमान जयंती मार्गाजी महीने में मूलम नक्षत्रम पर मनाई जाती है. ज्यादातर समय मूलम नक्षत्र तमिल कैलेंडर के अनुसार मार्गाजी अमावसई के दौरान पड़ता है. तमिल हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.
तमिल हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
2- बजरंगी तेरी पूजा से ज्ञान मिलता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
तेरे दर्शन से हर बिगड़ा काम बनता है.
तमिल हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
3- हे वीर बजरंगी तेरी पूजा से काम आसान होता है,
दर पर तेरे आते ही भक्तो का दूर अज्ञान होता है,
श्रीराम के चरणों में हर किसी का ध्यान होता है,
आपके दर्शन से पूरा हर बिगड़ा काम होता है.
तमिल हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
4- जिनके मन में हैं श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे हैं मेरे प्यारे हनुमान.
जय श्रीराम... जय हनुमान...
तमिल हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
5- जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,
राम जी के बने सहायक, लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ, पवन पुत्र हम तुम्हें बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन, हनुमत हम ज्योत जलाते हैं.
तमिल हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि महाराष्ट्र और उत्तर भारत के अन्य स्थानों पर हनुमान जयंती चैत्र माह (मार्च-अप्रैल) की पूर्णिमा को मनाई जाती है, जबकि आंध्र प्रदेश के कुछ स्थानों पर वैशाख माह (अप्रैल-मई) में इस पर्व को मनाया जाता है. हनुमान जयंती पर उनके साथ-साथ भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी अष्ट सिद्धी और नव निधि के दाता है, जो अपने भक्तों के जीवन से सभी संकटों को दूर करते हैं, इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है.