Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण में गर्भवती महिलाएं शिशु की सुरक्षा के लिए ये कार्य करें और इन कार्यों से बचें!
प्रतिकत्मक तस्वीर (Photo Credits: pixabay)

 Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर 2021 को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण पड़ेगा, ज्योतिष शास्त्रियों एवं खगोल विज्ञानियों के अनुसार यह ग्रहण भारत के किसी भी हिस्से में नहीं दिखाई देगा, इस वजह से यहाँ किसी तरह का प्रतिबंध भी नहीं होगा, लेकिन ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार चूंकि यह सूर्य ग्रहण शनि अमावस्या के दिन पड़ रहा है, और सूर्य ग्रहण पर राहु का बुरा असर पड़ रहा, इसीलिए इस सूर्य ग्रहण को हलके से नहीं लिया जा सकता, विशेषकर उन गर्भवती महिलाओं के लिए जिनकी कोख में एक नन्हीं सी जान पल रही है. क्योंकि कोई भी ग्रहण गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक ही होता है. ऐसे में इस सूर्य ग्रहण में भी गर्भवती महिलाओं को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. आइये जाने उन्हें क्या करना चाहिए है और क्या नहीं करना चाहिए. यह भी पढ़े: Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण पर पड़ रहा है राहु का साया! जानें क्या है इसका आशय? और दो ग्रहों का यह चक्र देश-विदेश में क्या असर दिखा सकता है?

ये कार्य जरूर करें.

* सूर्य ग्रहण से पहले और ग्रहण समाप्त होने के बाद गर्भवती महिलाओं को स्नान अवश्य करना चाहिए. इससे ग्रहण के दूषित तरंगों से सुरक्षा होती है.

* ग्रहण के दिन फलाहार लेना चाहिए. लेकिन ग्रहण काल में किसी भी खाद्य-पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए.

* ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर रेस्ट करना चाहिए. मान्यता है कि घर के बाहर निकलने से गर्भवती महिला की त्वचा और गर्भस्थ शिशु के शरीर को नुकसान पहुँच सकता है.

ये कार्य ना करें

* ग्रहण के दौरान मांसाहार के साथ साथ अन्न के सेवन से भी बचना चाहिए.

* सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सोने से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसा करना गर्भ में पल रहे शिशु के लिए घातक हो सकता है.

* नुकीली चीजों कैंची, चाकू, ब्लेड, सुई आदि का इस्‍तेमाल ग्रहण काल में नहीं करना चाहिए.

* ग्रहणकाल में खुद को ज्‍यादा थकने ना दें, इसका असर गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ सकता है.

* नंगी आंखों से ग्रहण देखने पर आंखों की रोशनी प्रभावित हो सकती है. ये सौभाग्य की बात है कि इस बार सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा.