Surya Grahan 2019: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण आज, जानें कहां-कहां दिखेगा इसका नजारा और क्या कहती है इससे जुड़ी धार्मिक मान्यता
सूर्य ग्रहण 2019 (Photo Credits: Pixabay)

Total Solar Eclipse 2019: आज यानी 2 जुलाई को साल की दूसरा सूर्य ग्रहण  (Surya Grahan 2019) लगने जा रहा है. इससे पहले साल की शुरुआत में 5-6 जनवरी को आंशिक सूर्य ग्रहण का नजारा पूर्वी एशिया और पैसिफिक क्षेत्र के कई देशों में देखा गया था. अब आज यानी मंगलवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का नजारा देखने को मिलेगा. इस सूर्य ग्रहण की सबसे खास बात तो यह है कि ग्रहण के दौरान एक वक्त ऐसा भी आएगा जब दिन में रात की तरह अंधेरा छा जाएगा और सूर्य (Sun) रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) में तब्दील हो जाएगा.

भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा, लेकिन इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखने के लिए दुनिया भर के लोगों ने तमाम तरह की तैयारियां की हैं. भारतीय समयानुसार ग्रहण आज रात 10.25 बजे से शुरु होगा. ग्रहण काल के दौरान 4 मिनट 33 सेकेंड तक पूर्ण सूर्य ग्रहण रहेगा. कुल 161 मिनट, यानि 2 घंटे 41 मिनट तक यह सूर्य ग्रहण चलेगा.

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण का नजारा

इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की खासियत यह है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा सूर्य ग्रहण का लाइव स्ट्रीमिंग करेगी. इसके अलावा इसकी तस्वीरें भी जारी की जाएंगी. भारत के अलावा जिन देशों में सूर्य ग्रहण नजर नहीं आएगा वहां के लोग नासा की लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इस खगोलीय घटना के साक्षी बन सकते हैं. बता दें कि यह ग्रहण चिली, अर्जेंटीना और दक्षिण पैसिफिक क्षेत्र में करीब 6000 मील तक दिखेगा, लेकिन भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल जैसे एशियाई देशों में यह नजर नहीं आएगा. यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2019: जानिए भारत में कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण से जुड़ी मान्यता

सूर्य ग्रहण का अपना एक अलग धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बताया जाता है, लेकिन वैज्ञानिक नजरिए से यह एक अनोखी खगोलीय घटना है. जब सूर्य का चक्कर लगाते हुए चंद्रमा और पृथ्वी एक साथ सूर्य की सीध में आ जाके हैं तो सूर्य को ग्रहण लगता है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है, जिससे सूर्य की किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती हैं और पृथ्वी से सूर्य दिखना बंद हो जाता है. इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.