Subho Sasthi Wishes & Images in Hindi: पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव (Durga Puja Festival) की भव्य शुरुआत होने वाली है. शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के दौरान पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा और त्रिपुरा जैसे राज्यों में दुर्गा पूजा उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल दुर्गा पूजो (Durga Pujo) उत्सव 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. दुर्गा पूजा के पहले दिन को शुभो षष्ठी (Subho Sasthi) या महाषष्ठी (Maha Shashti) के नाम से जाना जाता है. दुर्गा पूजा उत्सव आमतौर पर महालया (Mahalaya) के छह दिन बाद से शुरू होता है, लेकिन इस साल अधिक मास होने के कारण पितृ पक्ष और नवरात्रि के बीच एक महीने का अंतर आ गया. महालया 17 सितंबर को था, जबकि नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर से हुई है. पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान देवी की महिमा का गुणगान किया जाता है और उनकी उपासना की जाती है. मान्यता है कि देवी महालया के दिन धरती पर आती हैं और अपने भक्तों के बीच 9 दिनों तक रहकर उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं, फिर विजयादशमी के दिन वापस कैलाश लौट जाती हैं.
महाषष्ठी से दुर्गा पूजा का भव्य आगाज हो जाता है और इस उत्सव को लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ मिलकर मनाते हैं, साथ ही इस पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभो महाषष्ठी के मनमोहक वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, मैसेजेस, विशेज, इमेज और दुर्गा पूजा एचडी वॉलपेपर्स भेजकर उन्हें इस उत्सव की ढेरों बधाई दे सकते हैं.
1- शुभो महाषष्ठी 2020
2- शुभो महाषष्ठी 2020
3- शुभो महाषष्ठी 2020
4- शुभो महाषष्ठी 2020
5- शुभो महाषष्ठी 2020
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के पहले दिन विभिन्न दुर्गा पंडालों में ढाक-ढोल, स्वादिष्ट भोज के साथ मां दुर्गा का स्वागत किया जाता है. महाषष्ठी के दिन बोधन के साथ देवी दुर्गा का स्वागत कर उनके मुख का अनावरण किया जाता है. आप इस अवसर पर शुभकामनाएं देने के लिए इन शुभकामना संदेशों के अलावा प्ले स्टोर से शुभो षष्ठी वॉट्सऐप स्टिकर्स भी डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें वॉट्सऐप के जरिए भेजकर भी अपने प्रियजनों को पर्व की बधाई दे सकते हैं.