Happy Durga Puja 2020 Greetings & Photos: मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति और उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) चल रहा है. नौ दिवसीय इस उत्सव की शुरुआत 17 अक्टूबर से हुई है और समापन 25 अक्टूबर को होगा. नवरात्रि (Navratri) का पर्व देश के तमाम राज्यों में अलग-अलग रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है. उत्तर भारतीय राज्यों में दुर्गा पूजा (Durga Puja) के भव्य उत्सव को दुर्गोत्सव (Durgotsav) के नाम से भी जाना जाता है. दुर्गा पूजा उत्सव को पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, त्रिपुरा, झारखंड और बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि के बीच 22 अक्टूबर से दुर्गा पूजा यानी दुर्गा पूजो (Durga Pujo) की शुरुआत होगी और यह उत्सव 26 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि महा पंचमी का दिन कल (बुधवार) मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर एक-दूसरे को बधाई देकर लोग दुर्गा पूजा का उत्सव हर्षोल्लास से मनाते हैं.
दुर्गा पूजा यानी दुर्गो पूजो के खास अवसर पर आप शुभकामना संदेशों, फोटो और कोट्स को मां दुर्गा की मनमोहक छवियों के साथ फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही इन खूबसूरत ग्रीटिंग्स, फोटोज, देवी दुर्गा के मनमोहक जीआईएफ इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स, मैसेजेस, एसएमएस, वॉट्सऐप स्टिकर्स और विशेज को भेजकर अपनों को दुर्गा पूजा की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हैप्पी दुर्गा पूजा 2020
2- हैप्पी दुर्गा पूजा 2020
3- हैप्पी दुर्गा पूजा 2020
4- हैप्पी दुर्गा पूजा 2020
5- हैप्पी दुर्गा पूजा 2020
दुर्गा पूजा जीआईएफ
दुर्गा पूजा उत्सव को हर साल बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के बीच इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महामारी के कारण इस साल लोग वर्चुअल तरीके से दुर्गा पूजा को सेलिब्रेट करेंगे. कई दुर्गा पंडालों ने मां दुर्गा के मुख दर्शन और पूजा-अनुष्ठान के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी की है, जिसके जरिए भक्त घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सोशल मीडिया के जरिए इन प्यारे शुभकामना संदेशों को भेजकर इस उत्सव की रौनक को और बढ़ा सकते हैं.