देश में नवरात्रि का त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं. इस त्यौहार के दौरान नौ दिनों तक हर्षोल्लास होता है. नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दौरान षष्ठी, महासप्तमी, महानवमी और दशमी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. इन्हें मां पार्वती का हिंसक रूप माना जाता है. उनके नाम का अर्थ है: 'काल' - समय / मृत्यु और 'रात्रि' यानी रात. उनके नाम के अनुसार उन्हें अंधेरे को नष्ट करने वाला माना जाता है. यह भी पढ़ें: Happy Durga Puja 2020 Greetings & Photos: दुर्गा पूजा की अपनों को दें प्यार भरी शुभकामनाएं, भेजें देवी दुर्गा के मनमोहक GIF Images, HD Wallpapers, Messages, SMS, WhatsApp Stickers और विशेज
देवी कालरात्रि का गहरा काला रंग है. वह गधे पर सवार रहती हैं. देवी के 4 हाथ हैं; दोनों दाहिने हाथ अभय और वरदान मुद्रा में रहते हैं और दोनों बाएं हाथ में तलवार और हाशिया है. महासप्तमी के अवसर पर घरों में विशेष पूजा और आरती की जाती है. इस दिन दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजते हैं. अगर आप भी महासप्तमी के दौरान अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर दे सकते हैं.
1- माता ना मैं पैसा चाहूं,
ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद,
बस मुझको अपना प्यार देना मां,
आशीर्वाद मिले आपका है मेरी ये हद.
महासप्तमी की शुभकामनाएं
2- जग सारा है मां तेरे चरणों में,
रखना सदा हमें अपनी शरण में,
सिर पर हम रखें आपके चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
महासप्तमी की शुभकामनाएं
3- खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर मां दुर्गा का हाथ हो.
महासप्तमी की शुभकामनाएं
4-दिल मेरा झूमे माता के दरबार में,
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में,
अब मुझको नहीं टेंशन कल क्या होगा,
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर मां की दया.
महासप्तमी की शुभकामनाएं
5- है चारों ओर माता के चर्चे हजार,
आओ सब मिलकर चले उनके दरबार,
मां की कृपा अब हम पर होने लगी,
जगमग ज्योति मां तेरी जगने लगी.
महासप्तमी की शुभकामनाएं
हमें उम्मीद है कि दुर्गा पूजा की शुभकामनाओं और संदेशों का हमारा प्यारा कलेक्शन इस नवरात्रि के अवसर पर आपकी भावनाओं को भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेगा. हमारी ओर से आप सभी को सुभो महासप्तमी 2019 की शुभकामनाएं!