Subho Maha Saptami 2020 Greetings: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर WhatsApp Stickers, Maa Durga HD Photos, GIF Image Messages, और SMS के जरिये ये विशेज भेजकर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
शुभो महासप्तमी 2020, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

भारत समेत विदेशों में भी नवरात्रि का त्योहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. नौ दिवसीय पर्व के दौरान भक्त उपवास रखते हैं, माँ दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हैं. मां दुर्गा की पूजा आरती के बिना अधूरी है. नवरात्रि के त्योहार के नौ दिनों के दौरान भक्त माँ से आशीर्वाद की कामना करते हैं. देश के अलग अलग राज्यों में इसे अलग अलग नाम और रूप में मनाया जाता है. मुंबई, महाराष्ट्र और गुजरात में नवरात्रि मनाई जाती है. इस दौरान गरबा और डांडिया का आयोजन होता है. उत्तर प्रदेश और कलकत्ता में नौ दिन दुर्गा पूजा मनाई जाती है.

उत्तर प्रदेश और कोलकाता में महासप्तमी, महानवमी और दशमी की पूजा बड़ी ही धूम धाम से की जाती है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर सज धजकर पूजा पाठ करते हैं. महासप्तमी के दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. देवी कालरात्रि का गहरा काला रंग है. वे गधे पर सवार रहती हैं. देवी के 4 हाथ हैं; दोनों दाहिने हाथ अभय और वरदान मुद्रा में रहते हैं और दोनों बाएं हाथ में तलवार और हशिया होता है. महासप्तमी के दिन लोग दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप, फेसबुक, gif's, हाइक और टेक्स्ट मैसेज के जरिए शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए मैसेजेस की तलाश में हैं तो नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

शुभो महासप्तमी 2020:

शुभो महासप्तमी 2020, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

महासप्तमी की शुभकामनाएं 2020:

शुभो महासप्तमी 2020, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

शुभो महासप्तमी 2020:

शुभो महासप्तमी 2020, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

शुभो महासप्तमी 2020:

शुभो महासप्तमी 2020, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो )

हम आशा करते हैं कि महासप्तमी का दिन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ बने. कालरात्रि माँ आपको जीवन की सभी खुशियों का आशीर्वाद दें और आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें. हमारी ओर से आप सभी को महासप्तमी की शुभकामनाएं.