सीता नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)
Sita Navami 2024 Messages in Hindi: इस साल सीता नवमी (Sita Navami) का पर्व 16 मई 2024, गुरुवार को मनाया जा रहा है, जिसे हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है. सीता नवमी को जानकी नवमी (Janaki Navami) भी कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार त्रेतायुग में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को धरती से माता सीता (Mata Sita) का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. माता सीता को धन व ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी का अवतार माना जाता है, जबकि मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम को जगत के पालनहार भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. प्रचलित कथा के अनुसार विवाह के बाद भगवान राम और माता सीता को 14 वर्षों का वनवास झेलना पड़ा था. माता जानकी से आज भी इस संसार की समस्त महिलाओं के लिए त्याग, बलिदान और समर्पण की प्रेरणा मिलती है.
सीता नवमी के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से व्रत भी रखती हैं. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से माता सीता और श्रीराम की पूजा करने से लक्ष्मी-नारायण की कृपा भी प्राप्त होती है. पूजन के अलावा इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस को भेजकर अपनों से हैप्पी सीता नवमी कह सकते हैं.
1- नारी का मान स्थापित किया सीता ने,
कहलाए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम,
जितने दुख सहे सीता ने भला इतने दुख कौन सहता है?
जितना त्याग किया श्रीराम ने भला उतना त्याग कौन करता है?
हैप्पी सीता नवमी
सीता नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)
2- आज सीता नवमी का त्योहार है,
जगमगा रहा ये संसार है,
मां की आराधना में तल्लीन हो जाओ,
अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ.
हैप्पी सीता नवमी
सीता नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)
3- जानती हूं राम बनना आसान नहीं लेकिन,
सीता सा कठोर होना भी कहां तक संभव हो पाएगा?
जो युग-युग से जली है अग्नि परीक्षा में,
उसे निर्बल समझना उसका अपमान ही कहलाएगा.
हैप्पी सीता नवमी
सीता नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)
4- आपको सीता नवमी की बहुत-बहुत बधाई,
प्रियजन और दोस्त सदा रहें आपके करीब,
लक्ष्मी स्वरूपा सीता हर परेशानी करें दूर,
सीता नवमी आपके लिए हो शुभ फलदायी.
हैप्पी सीता नवमी
सीता नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)
5- देश मना रहा है सीता नवमी का त्योहार,
आपको मिले उनका आशीर्वाद और प्यार,
धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार.
हैप्पी सीता नवमी
सीता नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)
4- आपको सीता नवमी की बहुत-बहुत बधाई,
प्रियजन और दोस्त सदा रहें आपके करीब,
लक्ष्मी स्वरूपा सीता हर परेशानी करें दूर,
सीता नवमी आपके लिए हो शुभ फलदायी.
हैप्पी सीता नवमी
सीता नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)
5- देश मना रहा है सीता नवमी का त्योहार,
आपको मिले उनका आशीर्वाद और प्यार,
धन-धान्य और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार.
हैप्पी सीता नवमी
सीता नवमी 2024 (Photo Credits: File Image)
वाल्मिकी रामायण के अनुसार, एक समय मिथिला में भयंकर सूखा पड़ा था, जिससे राजा जनक बेहद परेशान थे, तब इस स्थिति से निजात पाने के लिए ऋषियों ने राजा जनक को यज्ञ करने और धरती पर हल चलाने का सुझाव दिया. कहा जाता है कि यज्ञ के समापन के बाद राजा जनक ने जब धरती पर हल चलाया तो उन्हें सोने के संदूक में एक सुंदर व दिव्य कन्या मिली, जिसे उन्होंने सीता नाम दिया. मिथिला के राजा जनक ने सीता को अपनी पुत्री के रूप में स्वीकार किया, इसलिए माता सीता को जानकी भी कहा जाता है.