Shivrajyabhishek Diwas 2020 Wishes For Family and Friends: मराठा साम्राज्य (Maratha Empire) के महान शासक छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के राज्याभिषेक की वर्षगांठ को शिवराज्याभिषेक दिवस (Shivrajyabhishek Diwas) के रूप में मनाया जाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज 17 वीं शताब्दी के शासक थे जिन्होंने मुगल और अन्य कई साम्राज्यों को चुनौती देते हुए मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी. इस दिन को ऐतिहासिक तौर पर महान मराठा साम्राज्य के शासक शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है.
सैकड़ों साल पहले 6 जून 1674 को शिवाजी महाराज मुगलों को परास्त कर लौटे थे और मराठा शासक के रूप में उनका राज्याभिषेक हुआ था. इस दिन मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज का करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित रायगढ़ किले में राज्याभिषेक किया गया था. इसके बाद से वे एक प्रखर हिंदू सम्राट के रूप में स्थापित हुए.
शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की थी. महाराष्ट्र में इस दिवस को शिवराज्याभिषेक सोहळा (Shivrajyabhishek Sohala) के तौर पर मनाया जाता है, जबकि पूरे देश में इसे हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.
छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस पर महाराष्ट्र में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते इस उत्सव को बेहद सादगी से मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर आप इन बेहतरीन वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, कोट्स, इमेज और वॉलपेपर्स के जरिए प्रियजनों को शिवराज्याभिषेक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1: शिवराज्याभिषेक दिवस की बधाई
2: शिवराज्याभिषेक दिवस 2020
3: शिवराज्याभिषेक दिवस की शुभकामनाएं
4: शिवराज्याभिषेक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
5: हैप्पी शिवराज्याभिषेक दिवस
महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज अदम्य साहसी योद्धा और कुशल शासक थे. वह साहस और शौर्य की अद्भुत मिसाल थे. शिवाजी महाराज की बहादुरी के किस्से आज भी लोगों में जोश भर देते हैं. शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. उन्होंने बचपन में ही अपनी माता से युद्ध कौशल और राजनीति की शिक्षा ग्रहण कर ली थी. शिवाजी महाराज एक महान शासक के साथ दयालु योद्धा भी थे.