Shiv Rajyabhishek Din 2022 Wishes: शिव राज्याभिषेक दिन पर ये विशेज WhatsApp Stickers और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं!
Shiv Rajyabhishek Din 2022 (Photo Credits: File Image)

Shiv Rajyabhishek Din 2022 Wishes: छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक, जिन्हें शिवराज्याभिषेक (Shiv Rajyabhishek Din 2022) के नाम से भी जाना जाता है, 6 जून को मनाया जाता है. इस दिन उनका राज्याभिषेक हुआ था. वह शुद्ध त्रयोदशी के सबसे बड़े पुत्र थे. उन्होंने भारत में हिंदवी स्वराज्य की शुरुआत को भी चिह्नित किया. 6 जून को, महाराष्ट्र में आधिकारिक तौर पर हिंदवी स्वराज्य की घोषणा की गई थी. हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष 1596 में ज्येष्ठ मास के प्रथम पखवाड़े के 13वें दिन (त्रयोदशी) को शिवराज्याभिषेक हुआ था और अंग्रेजी कलैण्डर के अनुसार शिवाजी का शिवराज्याभिषेक 6 जून 1674 को हुआ था. यह भी पढ़ें: 130 साल पुराने भव्य छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जुड़ी 10 रोचक बातें

श्री छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक समारोह हर साल 6 जून को फोर्ट रायगढ़ में मनाया जाता है. महाराष्ट्र के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है, इस दिन को सभी महाराष्ट्रीयन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. राज्याभिषेक के दिन, शिवराय को 'शिवछत्रपति' के रूप में सम्मानित किया गया था. इस दिन रायगढ़ में शिव भक्तों का तांता लगा रहता है. कई शिव भक्त रायगढ़ जाते हैं और शिवाजी महाराज को नमन करते हैं. इस दिन शिव भक्त एक दूसरे को राज्याभिषेक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाता है. अगर आप भी अपने प्रियजनों को शिव राज्याभिषेक की शुभ कामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विशेज WhatsApp Stickers, HD Wallpapers और GIF Images के जरिए भेजकर दें सकते हैं.

Shiv Rajyabhishek Din 2022 (Photo Credits: File Image)
Shiv Rajyabhishek Din 2022 (Photo Credits: File Image)
Shiv Rajyabhishek Din 2022 (Photo Credits: File Image)
Shiv Rajyabhishek Din 2022 (Photo Credits: File Image)
Shiv Rajyabhishek Din 2022 (Photo Credits: File Image)
Shiv Rajyabhishek Din 2022 (Photo Credits: File Image)

इस वर्ष शिवराज्याभिषेक महोत्सव में 'धार तलवारीची, युद्धकला महाराष्ट्रची', जागर शिवशहर की 'हिस्ट्री ऑफ स्वराज्य' और 'सोहला पालकी, स्वराज्य की एकता' आकर्षण होंगे. पालकी को जसदार, नगरखाना, होली माल, बाजारपेठ से जगदीश्वर मंदिर के मार्ग पर ले जाया जाएगा. लेकिन अगर आप इस दिन को देखने के लिए रायगढ़ नहीं जा सकते तो इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.