Shiv Jayanti 2020 Wishes: इन प्रेरणादायी हिंदी कोट्स, Hike Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और WhatsApp Status के जरिए अपनों को दें शिव जयंती की शुभकामनाएं
इतिहास के पन्नों में दयालु शासक, महान और वीर योद्धा के तौर पर अपना नाम दर्ज कराने वाले शिवाजी महाराज ने मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी और मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. यही वजह है कि हर साल लोग बेहद जोश और उत्साह के साथ शिव जयंती का इंतजार करते हैं और इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को लेटेस्ट, ट्रेंडिंग शिवाजी जयंती के शुभकामना संदेश भेजते हैं.
Shivaji Maharaj Jayanti 2020 HIndi Wishes: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अलावा देशभर में आज यानी 19 फरवरी को मराठा साम्राज्य के महान शासक (Maratha Emperor) और वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की 390वीं जयंती मनाई जा रही है. उनका जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. हर साल 19 फरवरी को शिवाजी महाराज की जयंती (Shivaji Maharaj Birth Anniversary) का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर महाराष्ट्र में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव को शिवाजी जयंती और शिव जयंती (Shiv Jayanti) के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि माता जीजाबाई ने देवी शिवाई के नाम पर ही उनका नाम शिवाजी रखा था. शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) को एक ऐसे वीर योद्धा के रूप में भी जाना जाता है, जिसने गोरिल्ला युद्ध नीति को जन्म दिया था और उनकी सेना इकलौती ऐसी सेना थी जिसने इस युद्ध नीति का इस्तेमाल किया था. उन्होंने नौसेना की अहमियत को समझते हुए सिंधुगढ़ और विजयदुर्ग में नौसेना के किले तैयार किए थे. इतना ही नहीं अपनी रणनीति का परिचय देते हुए उन्होंने अपने सैनिको की तादात 2 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दी थी.
इतिहास के पन्नों में दयालु शासक, महान और वीर योद्धा के तौर पर अपना नाम दर्ज कराने वाले शिवाजी महाराज ने मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी और मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. यही वजह है कि हर साल लोग बेहद जोश और उत्साह के साथ शिव जयंती का इंतजार करते हैं और इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को लेटेस्ट, ट्रेंडिंग शिवाजी जयंती के शुभकामना संदेश भेजते हैं. आप भी इन बेहतरीन प्रेरणादायी कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपनों को हैप्पी शिव जयंती विश कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Shiv Jayanti 2020 Quotes: शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती के शुभ अवसर पर उनके इन महान विचारों को WhatsApp, Facebook, Instagram और Twitter के जरिए भेजकर दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
1- शत्रु को कमजोर नहीं समझना चाहिए और ना ही बलवान, जो वो आपके साथ कर रहा है उस पर ही ध्यान देना चाहिए.
2- अपने आत्मबल को जगाने वाला, खुद को पहचानने वाला और मानव जाति के कल्याण की सोच रखने वाला पूरे विश्व पर राज कर सकता है.
3- किसी भी चीज को पाने का हौसला बुलंद हो तो पर्वत को भी मिट्टी में बदला जा सकता है.
4- हम जिस जगह पर रहते है उस जगह का और पूर्वजों का इतिहास हमें मालूम होना चाहिए. यह भी पढ़ें: Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rajyabhishek Din: आज ही के दिन हुआ था छत्रपती संभाजी महाराज का राज्याभिषेक! जिनके शौर्य का प्रशंसक था उनका हत्यारा औरंगजेब
जीआईएफ इमेजस और हाइक स्टिकर्स-
शिवाजी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
शिवाजी महाराज बचपन में अपने दोस्तों के साथ युद्ध करने और किले जीतने का खेल खेला करते थे और खेल-खेल में ही उन्होंने किले जीतने की सिलसिला भी शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी चतुराई और पराक्रम का परिचय देते हुए शत्रुओं पर आक्रमण करके पुरंदर और तोरण जैसे किलों पर फतह हासिल की. शिवाजी महाराज एक ऐसे शासक थे, जिन्होंने हमेशा सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान किया. वो मुगलों द्वारा लोगों के जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के खिलाफ थे, इसलिए हिंदू धर्म की रक्षा के लिए वे मैदान में उतरे और मुगलों के खिलाफ जंग का ऐलान किया. उनके शौर्य और पराक्रम के आगे मुगल शासक घुटने टेकने पर मजबूर हो गए.