Sharad Purnima 2022 HD Images: आज (9 अक्टूबर 2022) देशभर में शरद पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे रास पूर्णिमा (Raas Purnima), कोजागरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima), अमृत पूर्णिमा (Amrit Purnima), आरोग्य पूर्णिमा (Arogya Purnima), कौमुदि पूर्णिमा (Kaumudi Purnima) जैसे कई नामों से जाना जाता है. वैसे तो शरद पूर्णिमा से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं, जिनमें से एक है कि इस रात देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करते हुए अपने भक्तों के घर जाती हैं. वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में इसी रात राधा रानी और गोपियों के साथ महारास रचाया था. वहीं कहा जाता है कि इस रात चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होते हैं और धरती के बेहद करीब होते हैं. इस रात आसमान से अमृत की वर्षा होती है, जो आरोग्य प्रदान करने वाली होती है.
हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा की रात्रि साल भर की सभी पूर्णिमा तिथियों में सबसे विशेष रात्रि मानी जाती है, इसलिए इसे उत्सव की तरह धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन आकर्षक एचडी इमेजेस, फोटो एसएमएस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और वॉट्सऐप स्टिकर्स के जरिए अपनों को हैप्पी शरद पूर्णिमा कह सकते हैं.
शरद पूर्णिमा को लेकर कहा जाता है कि इस रात चंद्र की रोशनी औषधीय गुणों से भरपूर होती है, इसलिए इस रात चंद्रमा की रोशनी में खीर रखने की परंपरा निभाई जाती है. कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा से मौसम में परिवर्तन होता है और शीत ऋतु की शुरुआत होती है. यह पर्व इस बात का संदेश भी देता है कि शीत ऋतु की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में पौष्टिक और गर्म तासीर वाली चीजों को अपने आहार में शामिल करना चाहिए.