Sharad Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मातारानी की भक्ति में सराबोर हुए लोग, देशभर के देवी मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ (Watch Videos)
शारदीय नवरात्रि 2024 (Photo Credits: X)

Sharad Navratri 2024: आज (03 अक्टूबर 2024) से देशभर में मां दुर्गा  (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की शुरुआत हो गई है. कलश स्थापना (Kalash Sthapana) के साथ ही देवी दुर्गा का भक्तों के बीच आगमन हो गया है और भक्त मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर हो रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की  प्रतिपदा से अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तक नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जबकि दशमी तिथि को विजयादशमी (Vijayadashami) मनाई जाती है, जो इस साल 12 अक्टूबर को है. नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना में जुट गए हैं. इसके साथ ही देशभर के देवी मंदिरों में मातारानी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

देशभर में मातारानी के मंदिरों में नवरात्रि के पहले दिन भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए पहुंच रहे हैं. लोग मंदिरों में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना करते हुए मातारानी के दर्शन कर रहे हैं. देश भर के विभिन्न मंदिरों से मातारानी की अद्भुत झलकियां भी सामने आई हैं. आइए एक नजर डालते हैं. यह भी पढ़ें: Navratri Ghatasthapana 2024: शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना कैसे करें? जानें घटस्थापना से जुड़े महत्वपूर्ण नियम

नीमतला घाट माता मंदिर, कोलकाता

काली बाड़ी मंदिर, लखनऊ

मनसा देवी मंदिर, पंचकुला, हरियाणा

दुर्गियाना मंदिर, अमृतसर, पंजाब 

श्री कालका जी मंदिर, दिल्ली 

मां महामाया मंदिर, रायपुर, छत्तीसगढ़

काली बाड़ी मंदिर, शिमला, हिमाचल प्रदेश

माता वैष्णो देवी मंदिर, कटरा, जम्मू-कश्मीर

मनसा देवी मंदिर, हरिद्वार, उत्तराखंड

मां कामाख्या मंदिर, गुवाहाटी, असम

श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर, बेंगलुरु, कर्नाटक

अलोपी शंकरी शक्तिपीठ मंदिर, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

अष्टभुजी मंदिर, शिवपुर, वाराणसी, यूपी 

बड़ी देवकाली मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेश

श्री आध्य कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर, दिल्ली 

मुंबा देवी मंदिर, मुंबई, महाराष्ट्र

झंडेवाला माता मंदिर, दिल्ली 

गौरतलब है कि नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती हैं, जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं. भक्त नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान, मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री सहित देवी दुर्गा के नौ रूपों की बहुत भक्तिपूर्वक पूजा करते हैं.