Sharad Navratri 2022 E-Invitation In Hindi: पितृपक्ष के बाद मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की 26 सितंबर 2022 से शुरुआत होने वाली है, जिसका समापन 5 अक्टूबर 2022 को विजयादशमी (Vijayadashami) के साथ होगा. नवरात्रि का नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित होता है और हर दिन माता के एक स्वरूप की उपासना की जाती है. इस दौरान कई लोग पहले और आखिरी दिन का व्रत रखते हैं तो कई लोग पूरे नौ दिनों तक व्रत रखकर विधि-विधान से मां दुर्गा की उपासना करते हैं. शारदीय नवरात्रि में कई भक्त मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अपने घरों या सार्वजनिक पंडालों में स्थापित करते हैं. माता के आगमन के साथ ही पूरे नौ दिनों तक हर तरफ मां की जयजयकार सुनाई देती है.
शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा की स्थापना करने वाले भक्त इस अवसर पर अपने दोस्तों, करीबियों और प्रियजनों को आमंत्रित करते हैं. खासकर सोशल मीडिया के इस आधुनिक दौर में ई-इनविटेशन कार्ड के जरिए लोगों को उत्सव के लिए आमंत्रित करने का चलन बढ़ा है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर अपने प्रियजनों को नवरात्रि के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं तो उन्हें ये ई-इनविटेशन कार्ड भेजकर इनवाइट कर सकते हैं.
1- शारदीय नवरात्रि शुभकामनाएं
प्यारे दोस्त,
मैं------------ आपको शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने घर आमंत्रित कर रहा हूं. कृपया अपने पूरे परिवार के साथ आएं और हमारे परिवार के साथ मिलकर मां दुर्गा को समर्पित यह उत्सव मनाएं. आपकी मौजूदगी से हमारी नवरात्रि सही मायनों में खास हो जाएगी.
तारीख- (-------------)
पता- (-------------)
2- हैप्पी नवरात्रि
नमस्कार!
हम आपको सह-परिवार अपने निवास स्थान पर शारदीय नवरात्रि उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं. मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना में शामिल होने के साथ-साथ मां आदिशक्ति की होने वाली विशेष पूजा-आरती में भी सम्मिलित होने की कृपा करें.
समय: सुबह 08.00 बजे से रात 09.00 बजे तक.
लिंक के लिए यहां क्लिक करें.
3- शुभ शारदीय नवरात्रि
प्रिय,
मां आदिशक्ति, नवदुर्गा के आगमन से भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं और जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं. हम अपने आवास पर आयोजित शारदीय नवरात्रि उत्सव में शामिल होने के लिए आपको आमंत्रित करते हैं. हमारा ये स्नेह भरा निमंत्रण स्वीकार करें.
तारीख- (-------------)
पता- (-------------)
ऐसी मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि के पूरे नौ दिन तक जो भी भक्त पूरे श्रद्धाभाव से मां दुर्गा की उपासना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके साथ ही उनके जीवन से सारे दुख-दर्द दूर होते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है. प्रतिपदा के दिन कलश स्थापना के साथ-साथ माता की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है, फिर नौ दिनों तक मातारानी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके बाद अष्टमी या नवमी तिथि पर 9 कन्याओं को भोजन कराया जाता है. कन्या पूजन के बाद ही इस व्रत को पूर्ण माना जाता है.