Shani Jayanti 2019: शनि जयंती पर जरूर करें ये उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न और दिलाएंगे जीवन की सारी परेशानियों से मुक्ति
अगर आपकी कुंडली में स्थित शनि अशुभ प्रभाव दे रहे हैं तो मुमकिन है कि आपको अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़े. ऐसे में शनि देव की प्रसन्न करने और उनके अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए शनि जयंती से अच्छा दिन और भला क्या हो सकता है?
Shani Jayanti 2019: नौ ग्रहों में सूर्य के पुत्र शनिदेव (ShaniDev) को दंडनायक कहा जाता है जो व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं, यही वजह है कि हर कोई शनि (Shani) के प्रकोप से डरता है. कहते हैं कि शनिदेव जिस पर प्रसन्न होते हैं उसके जीवन के सारे कष्ट दूर कर देते हैं, लेकिन जिस पर कुपित होते हैं उन्हें जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शनि की शुभ दृष्टि जहां रंक को भी राजा बना सकती है तो वहीं उनकी कुदृष्टि एक राजा को भी रंक बना सकती है. अगर आपकी कुंडली में स्थित शनि अशुभ प्रभाव दे रहे हैं तो मुमकिन है कि आपको अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़े. ऐसे में शनि देव की प्रसन्न करने और उनके अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए शनि जयंती (Shani Jayanti) से अच्छा दिन और भला क्या हो सकता है?
3 जून 2019, सोमवार को शनि जयंती है. इस साल शनि जयंती पर धनु राशि में शनि के साथ केतु भी स्थित हैं, जिसे एक दुर्लभ योग माना जा रहा है. बता दें कि 149 साल पहले 30 मई 1870 को यह योग बना था. ज्येष्ठ मास की अमावस्या (Jyestha Amavasya) के दिन शनि जयंती है और सोमवार को अमावस्या तिथि होने के कारण इसे सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) कहा जाता है. चलिए जानते हैं शनि जयंती पर शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए. यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2019: इस दिन मनाया जाएगा शनि देव का जन्मोत्सव, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
शनि जयंती पर करें ये उपाय-
1- अपने जीवन की सारी परेशानियों से निजात पाने के लिए शनि जयंती के दिन काले रंग की चिड़िया खरीदें और उसे अपने दोनों हाथों से आसमान में उड़ा दें.
2- शनि जयंती के अवसर पर 10 बादाम लेकर हनुमान मंदिर में जाएं. उसे भगवान के चरणों में अर्पित करें फिर उसमें से 5 बादाम वापस घर लाएं और लाल वस्त्र में बांधकर धन के स्थान पर रख दें.
3- शनि जयंती पर सफेद आक के पौधे पर लोहे की सात कील चढ़ाएं. इस दिन काले घोड़े की नाल या नाव की कील से बनी लोहे की अंगूठी मध्यमा उंगली में सूर्यास्त के समय पहनें.
4- शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए शनि जयंती पर सरसों के तेल का छाया पात्र दान करें. इस दिन पुराना जूता किसी चौराहे पर रखें और बहते हुए पानी में नारियल विसर्जित करें.
5- शनि जयंती के दिन बंदरों को काले चने, गुड़ और केला खिलाएं. इसके अलावा इस दिन काले उड़द पीसकर उसके आटे से बनी गोलियां मछलियों को खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
6- शनि की ढैया या साढ़ेसाती से परेशान हैं तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें. शनि जयंती की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे तिल या सरसों का दीपक जलाएं. यह भी पढ़ें: शनि देव को नाराज कर सकती हैं आपकी ये 5 गलतियां, पूजा के दौरान रखें इन बातों का खास ख्याल
7- अगर शनि दोष के कारण आपके विवाह में देरी हो रही है तो 250 ग्राम काली राई, नए काले कपड़े में बांधकर पीपल के पेड़ की जड़ में रख आएं. इससे विवाह में आनेवाली रुकावट दूर होगी.
गौरतलब है कि शनि जयंती पर इन टोटकों को आजमाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सारे संकट दूर करते हैं, लेकिन इन टोटको को करने वाले भक्तों से कही ज्यादा शनिदेव उन भक्तों पर प्रसन्न रहते हैं जो अच्छे कर्म करते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.