जन्म के बाद खड़े होकर चलने की कोशिश करने लगा नवजात हाथी, लड़खड़ाकर गिरा तो मां ने ऐसे की मदद (Watch Viral Video)
चलने की कोशिश करता नन्हा हाथी (Photo Credits: X)

Baby Elephant Viral Video: जंगल की दुनिया जितनी अद्भुत है, उतनी ही रोमांचक भी. आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगल में रहने वाले विभिन्न जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) खासा पसंद करते हैं. इन तमाम जानवरों में हाथियों को सबसे समझदार और पारिवारिक जानवर माना जाता है, लेकिन उसमें भी अगर नन्हे हाथियों (Baby Elephants) के वीडियो देखने को मिल जाए तो फिर क्या बात है. नन्हे हाथियों की अटखेलियों वाले वीडियो लोगों को खासा पसंद आते हैं और इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जन्म के तुरंत बाद खड़े होकर नवजात हाथी (Baby Elephant) चलने की कोशिश करता है, इस दौरान वो गिर जाता है तो उसकी मां सूंड से उठने में उसकी मदद करती है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथी के बच्चे पृथ्वी पर सबसे प्यारे जानवर हैं. शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 338k व्यूज मिल चुके हैं और इसे खासा पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्म के कुछ देर बाद चलने की कोशिश करता दिखा नन्हा हाथी, क्यूटनेस देख बन जाएगा दिन

चलने की कोशिश करते समय गिरने पर मां ने की नन्हे हाथी की मदद

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्म के बाद एक नवजात हाथी अपने नन्हे कदमों पर खड़ा होता है और चलने की कोशिश करता है. इस दौरान वो लड़खड़ाकर गिर जाता है. गिरने के बाद वो उठने के लिए मशक्कत करता है, तभी मां हथिनी पीछे मुड़ती है और सूंड से अपने बच्चे को उठाने की कोशिश करती है. उठने के बाद जब नन्हा हाथी फिर से चलने की कोशिश करता है तो वो एक बार फिर से गिर जाता है. यह मनमोहक वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इस पर प्यार लुटा रहे हैं.