21 Feb, 19:37 (IST)

भारत में शाबान का चांद नजर आ गया है. शाबान का चांद नजर आने के बाद भारत में 7 मार्च को शब-ए-बरात मनाया जाएगा. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी शाबान का चांद नजर आया है. पाकिस्तान में भी 7 मार्च को शब-ए-बरात मनाया जाएगा.

21 Feb, 19:33 (IST)

भारत में के कई हिस्सों में शाबान का चांद दिखाई दिया. शाबान का चांद दिखने के बाद भारत में 7 मार्च को शब-ए-बरात मनाया जाएगा.

21 Feb, 19:26 (IST)

भारत के कई हिस्सों में चांद देखा जा चुका है. शाबान का चांद दिखने के बाद इस्लामिक महीना शाबान 2023 की शुरुआत 22 फरवरी से होगी. शाबान 1444 की शुरुआत के साथ ही भारत में शब-ए-बारात 2023 की तारीख भी तय हो गई है

21 Feb, 19:10 (IST)

रुएत-ए-हिलाल कमेटी शाबान का चांद दिखने की अंतिम घोषणा करेगी

21 Feb, 18:57 (IST)

मगरिब की नमाज के बाद शाबान का चांद देखने की कोशिश होगी, चांद दिखने के बाद लोग इस महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करते है. ताकि उनके गुनाहों को खुदा माफ़ कर दें

21 Feb, 18:54 (IST)

इस्लाम धर्म में पाक महीनों में रजब का महीना भी अहम माना जाता है. रजब महीने का चांद आज देखा जाएगा. चांद दिखने के बाद यह पाक महिना आज से शुरू हो जायेगा.

Shaban Moon Sighting In India Live:  इस्लाम धर्म में पाक महीनों में शाबान का महीना भी अहम माना जाता है. शाबान महीने का चांद आज भारत में देखा जाएगा. चांद दिखने के बाद यह पाक महिना आज से शुरू हो जायेगा. यह महीना बहुत ही बरकत वाला महीना माना जाता हैं. इस महीने में अल्लाह की तरफ से बहुत से बरकतें नाज़िल होती हैं. जो शख्स इस महीने की बरकतें हासिल करने में चूक गया गोया वह इस महीने की फ़ज़ीलत से महरूम रह गया

 

शाबान का चांद नजर आने के बाद मुकद्दस रमजान आने का इंतजार शुरू हो जता है. शाबान का चांद नजर आने के एक महीना बाद रमजान का महीना शुरू हो जाता है. इस महीने में लोग रोजा रखने के साथ-साथ इबादत करते है. यह भी पढ़े: Shaban Mubarak 2023 Wishes: शाबान महीने की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Images के जरिए दें मुबारकबाद

शब-ए-बारात दो शब्दों, शब  और बारात से मिलकर बना है, जहां शब का अर्थ रात होता है वहीं बारात का मतलब बरी होना होता है. इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है. मुसलमानों के लिए यह रात बेहद फज़ीलत की रात मानी जाती है, इस दिन पूरी दुनिया के सारे मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं. वे दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं.