Shaban Mubarak 2023 Wishes: शाबान महीने की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Images के जरिए दें मुबारकबाद
शाबान मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

Shaban Mubarak 2023 Wishes: शाबान इस्लामिक चंद्र कैलेंडर यानी हिजरी का आठवां महीना है. सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में सरकार से संबंधिक अधिकारियों ने 21 फरवरी को शाबान 2023 के पहले दिन के रूप में निर्दिष्ट किया है. शाबान की शुरुआत के आधार पर रमजान 2023 की संभावित तिथियां निर्धारित की गई हैं. रमजान 2023 सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में 22 मार्च या 23 मार्च से शुरु होने की संभावना है. सऊदी अरब में शाबान 1444 का चंद्रमा देखा गया, जिसके बाद 21 फरवरी से शाबान का महीना शुरु हो रहा है, जबकि भारत और अन्य देशों में 22 फरवरी को शाबान महीने का पहला दिन होगा. इस्लामिक कैलेंडर चंद्र चक्र पर आधारित है, इसलिए इस्लामी महीना या तो 29 या 30 दिनों तक रहता है और चांद के दीदार के बाद नए महीने की शुरुआत होती है.

चंद्रमा के दीदार के साथ ही रज्जब महीने का अंत होकर शाबान 1444 की शुरुआत हो रही है. इस्लामिक महीने शाबान की शुरुआत के साथ ही रमजान 2023 का काउंटडाउन भी शुरु हो जाएगा. ऐसे में शाबान महीने की आप अपनों को मुबारकबाद न दें ऐसा कैसे हो सकता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, इमेजेस के जरिए शाबान मुबारक कह सकते हैं.

1- शाबान के इस शुभ महीने में,

मैं कामना करता हूं कि अल्लाह का आशीर्वाद,

हमेशा आपके मार्ग को रोशन करे और,

आपके विश्वास को मजबूत करें.

शाबान मुबारक!

शाबान मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

2- खुशी तब मिलती है जब हम सभी,

धार्मिक कार्य और प्रार्थना करते हैं,

अल्लाह की इबादत करते हैं,

अल्लाह हमारे पापों को क्षमा करें.

शाबान मुबारक!

शाबान मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

3- आप, आपका परिवार और आपके मित्र,

इस महीने को मनाने के लिए धन्य हों,

अल्लाह आप पर मेहरबान हो और,

आपके जीवन को खुशियों से भर दें.

शाबान मुबारक!

शाबान मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

4- शाबान के इस शुभ अवसर पर,

अल्लाह आपके मार्ग को रोशन करें,

आपके विश्वास को मजबूत करें,

आपके जीवन से सारे गमों को दूर करें.

शाबान मुबारक!

शाबान मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

5- मैं आपके लिए अल्लाह से दुआ करता हूं,

शाबान के इस पवित्र महीने में वह आपको आशीर्वाद दें,

आप जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करें,

आपको और आपके परिवार को शाबान मुबारक.

शाबान मुबारक!

शाबान मुबारक 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि शाबान महीने की शुरुआत के आधार पर रमजान 2023 की संभावित तारीखें तय की जाएंगी. शाबान का महीना 22 फरवरी से शुरु हो रहा है तो ऐसे में रमजान की संभावित तिथियां 23 मार्च और 24 मार्च होंगी. आपको बता दें कि अगर 29वें दिन चांद का दीदार नहीं होता है तो चल रहा महीना 30 दिन का होता है और नए महीने की शुरुआत 30 दिन पूरे होने के बाद होती है.