Laylatul Qadr 2020 Wishes & Images in Hindi : रमजान का मुक़द्दस महिना अब ख़त्म होने जा रहा है. भारत में ज्यादातर जगहों पर आज 26वां रोज़ा है और इस रात को भी शब-ए-क़द्र मनाई जाती है. वैसे ये रात रमजान के आखिरी दस दिनों की विषम संख्या वाली रातों (21, 23, 25, 27वें या 29वें) में से एक पर पड़ती है. मगर, परंपरागत रूप से रमजान की 27वीं रात को शब-ए-कद्र के रूप में मनाया जाता है. वैसे, तीन रात 21, 23, 25 गुजर चुकी हैं.
मान्यता है कि ये रात हजारों रातों से अफजल है. इस रात को इबादत करने का बहुत सवाब मिलता है. मुस्लिम समुदाय में इस रात को बहुत महत्त्व है. इस्लामी आस्था के अनुरूप लैलातुल कद्र की रात को पैगंबर मोहम्मद पर पहली बार पाक किताब कुरआन नाजिल हुई थी. रात भर इबादत की जाती है और अल्लाह को राजी किया जाता है.
मुस्लिम समुदाय के लोग इस रात की मुबारकबाद के मैसेज और फोटो Whatsapp पर भेजते हैं. आप भी इस मुकद्दस शब-ए-कद्र के खास अवसर पर आप अपने तमाम मुस्लिम दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को सोशल मीडिया के जरिए ये इन तस्वीरों के जरिये मुबारकबाद दे सकते हैं.
1- शब-ए-कद्र मुबारक

2. लैलातुल कद्र मुबारक

3. 27वीं शब मुबारक

4. लैलातुल कद्र मुबारक

बता दें कि पाक महिना रमजान अब ख़त्म होने वाला है. भारत में आज 26वां रोज है. सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. वैसे ये भी चाँद पर निर्भर होता है. अगर शनिवार को चाँद का दीदार हुआ तो रविवार को भी ईद मनाई जा सकती है.












QuickLY