Sawan Somvar 2025 Greetings: सोमवार (Somvar) का दिन भगवान शिव (Bhagwan Shiv) को समर्पित हैं, इसलिए इस दिन देशभर के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ भी देखने को मिलती है, लेकिन (Sawan) सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, जिसका हर शिवभक्त को बेसब्री से इंतजार रहता है. सावन की शुरुआत होते ही भक्तों पर महादेव की भक्ति का रंग चढ़ जाता है और भक्त पूरे महीने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. इस साल 11 जुलाई 2025 को सावन महीने की शुरुआत हुई है, जबकि समापन 9 अगस्त 2025 को होगा और आज (14 जुलाई 2025) सावन का पहला सोमवार है. इस दिन व्रत रखकर शिवभक्त मंदिरों में शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं.
सदियों से ऐसी मान्यता चली आ रही है कि सावन के हर सोमवार को व्रत रखकर शिव जी की उपासना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है, इसलिए स्त्री और पुरुष दोनों ही भगवान शिव की उपासना करते हैं. सावन सोमवार के इस पावन अवसर पर आप इन मनमोहक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स, फोटो विशेज के जरिए अपनों को हार्दिक बधाई दे सकते हैं.





सावन का पावन महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इस महीने जो भी भक्त उनकी पूजा-अर्चना करते हैं, भोलेबाबा उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन सोमवार शिवभक्तों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है, इसलिए इस दिन व्रत रखकर भक्त शिवालयों में जाते हैं. जहां वो जल, गंगाजल, दूध, दही, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, चंदन और धूप-दीप इत्यादि से शिवलिंग की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि सावन सोमवार को शिवलिंग के साथ समस्त शिव परिवार की पूजा करने से भक्तों का कल्याण होता है, दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और घर-परिवार से सारे क्लेश दूर होते हैं.













QuickLY