Sawan Somvar 2021 Messages in Hindi: भगवान शिव (Lord Shiva) के अतिप्रिय सावन मास (Sawan Maas) की शुरुआत हो गई है और इस माह की शुरुआत के अगले दिन ही सावन के पहले सोमवार (Sawan Somvar) का व्रत रखा जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन महीने में आने वाले सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के जीवन से सारे कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का वरदान मिलता है. इतना ही नहीं सावन सोमवार का व्रत रखकर, शिव पूजन करने के साथ-साथ दान-पुण्य करने से शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के समान फल प्राप्त होता है. सावन (Sawan) में शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, दूध, गंगाजल, जल, पुष्प इत्यादि अर्पित करते शिव जी का पूजन करना उत्तम फलदायी माना जाता है.
सावन सोमवार के व्रत को कुल की वृद्धि करने वाला, धन-धान्य और सुख-समृद्धि देने वाला माना जाता है. सावन के पहले सोमवार को तमाम शिव भक्त एक-दूसरे के साथ शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. आप भी सावन के पहले सोमवार को इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस और कोट्स के जरिए शिवभक्तों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- शिव सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं,
आओ भगवान शिव को नमन करें,
उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
2- ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ॐ नम: शिवाय!
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
3- सावन में मिले आपको,
शिव का आशीर्वाद,
शिव की भक्ति,
शिव सा साहस,
शिव सा त्याग,
शिव का साथ,
शिव सा तपोबल,
शिव जैसी शान.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
4- एक पुष्प,
एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
कर दे सबका उद्धार.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
5- भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्यौहार है.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कहा जाता है कि इस पवित्र महीने में भोलेनाथ पृथ्वी पर अपने भक्तों के बीच निवास करते हैं और भक्तों की सभी इच्छाओं को पूर्ण करते हैं. इस पावन महीने में तमाम शिवभक्त कांवड़ लेकर आते हैं और इस कांवड़ में भरे गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं. आप सभी को सावन के पहले सोमवार की ढेरों शुभकामनाएं.