Sawan Shivratri 2020 Wishes & Images In Hindi: वैसे हर महीने मासिक शिवरात्रि (Shivratri) पड़ती है, लेकिन सावन मास (Sawan Maas) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ने वाली सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल 19 जुलाई 2020 को सावन शिवरात्रि पड़ रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन माह की शिवरात्रि को व्रत रखकर भगवान शिव (Lord Shiva) की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करना विशेष रूप से फलदायी होता है. शिव पूजन के दौरान गाय के दूध, गंगाजल, दही, घी, जल, बेलपत्र, धतूरा, शहद, पान का पत्ता, नारियल, चंदन, मौली, गुड़, धूप और दीप इत्यादि सामग्रियों का उपयोग करना चाहिए.
सावन मास की शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत रखते हैं और उनकी अतिप्रिय वस्तुओं से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं. इसके साथ ही इस पर्व की शिवभक्त दोस्तों और प्रियजनों को बधाई भी दी जाती है. आप भी इन मनमोहक हिंदी जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, एचडी फोटोज, फेसबुक मैसेज, वॉलपेपर्स, विशेज और इमेज के जरिए अपनों को बधाई (Happy Sawan Shivratri) दे सकते हैं.
1- सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
2- हैप्पी सावन शिवरात्रि
3- सावन शिवरात्रि की बधाई
यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2020: जानें कब है सावन की मासिक शिवरात्रि और इससे जुड़ी पौराणिक कथा
4- शुभ सावन शिवरात्रि
5- सावन शिवरात्रि 2020
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए घर या मंदिर के शिवलिंग का सामान्य जल व गंगाजल से अभिषेक करें. फिर दूध, दही, घी, शहद और गुड़ या चीनी से पंचामृत बनाकर शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें. इसके बाद शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं, फिर बेलपत्र, धतूरा, भांग, मौली अर्पित करें. अब दीपक और धूप-दीप प्रज्वलित करें. फिर भगवान शिव को फल या मिठाई का भोग लगाएं, इसके साथ ही पान और नारियल भी अर्पित करें. माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान शिव अपने भक्तों की समस्त इच्छाएं पूरी करते हैं.