Saraswati Puja 2023 Messages: सरस्वती पूजा की इन भक्तिमय Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा 2023 (Photo Credits: File Image)

Saraswati Puja 2023 Messages in Hindi: माघ गुप्त नवरात्रि (Magh Gupta Navratri) के दौरान माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हर साल बसंत पंचमी (Basant Panchami) का पर्व मनाया जाता है. आज यानी 26 जनवरी 2023 को देशभर में सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) का पर्व मनाया जा रहा है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, इसी पावन तिथि पर मां सरस्वती (Maa Saraswati) कमल पर विराजमान होकर हाथ में वीणा लेकर और पुस्तक धारण करके प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन ज्ञान, कला, संगीत और विद्या की देवी मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि जब उनका प्राकट्य हुआ था, तब पूरे संसार को वाणी और ज्ञान प्राप्त हुआ था. बसंत पंचमी मां सरस्वती की जयंती होती है, इसलिए इसे सरस्वती पूजा और श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है.

सरस्वती पूजा के दिन लोग अपने घरों में देवी सरस्वती की विधिवत पूजा करते हैं. इसके साथ ही इस दिन स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा लोग एक-दूसरे संग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. आप भी इस अवसर पर इन भक्तिमय मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- किताब का साथ हो, पेन पर हाथ हो,

कॉपियां पास हो, पढ़ाई दिन-रात हो,

जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो.

मां सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा साथ हो.

सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई

सरस्वती पूजा 2023 (Photo Credits: File Image)

2- सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,

जीवन में लाएगा खुशियां अपार,

मां सरस्वती विराजें आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.

सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

सरस्वती पूजा 2023 (Photo Credits: File Image)

3- तू स्वर की दाता है,

तू ही वर्णों की ज्ञाता,

तुझमे ही नवाते शीष,

हे शारदा मैया दे अपना आशीष...

सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई

सरस्वती पूजा 2023 (Photo Credits: File Image)

4- विद्या दायिनी, हंस वाहिनी,

मां भगवती तेरे चरणों में झुकाते शीष,

देवी कृपा कर, हे मैया दे अपना आशीष,

सदा रहे अनुकम्पा तेरी, रहे सदा प्रविश.

सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई

सरस्वती पूजा 2023 (Photo Credits: File Image)

5- सहस शील हृदय में भर दें,

जीवन त्याग से भर दें,

संयम सत्य स्नेह का वर दें,

मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दें.

सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई

सरस्वती पूजा 2023 (Photo Credits: File Image)

कहा जाता है कि इस दिन विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा करने से अखंड ज्ञान की प्राप्ति होती है और उन्हें कोई परास्त नहीं कर सकता है. इस दिन प्रात:काल स्नानादि से निवृत्त होने के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें. इसके बाद एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें, फिर पीले वस्त्र, पीले फूल, पीली मिठाई, हल्दी-चंदन, पीले अक्षत अर्पित करके उनकी पूजा करें. पूजन के दौरान मां सरस्वती के मंत्रों का जप करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.