नई दिल्ली: उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति और तीव्र हो गई है, जिससे ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश और ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. अब पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों का मौसम बिगड़ने वाला है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया है. जिससे इन सभी राज्यों में पहले से पड़ रही ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश और शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी किया है.
हांड़ कंपाएगी ठंड
IMD के अनुसार, उत्तर भारत में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण ठंड और बारिश की स्थिति और गंभीर हो सकती है. 26 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू होगा, जिससे राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बनने की संभावना है. यह स्थिति अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लाकर 28 दिसंबर तक बारिश और ठंड बढ़ा सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों में मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में कड़ाके की ठंड और भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश उत्तराखंड, हिमाचल और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में छिटपुट बारिश होने का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश में भीषण शीतलहर का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 24-26 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में, ताबो शून्य से 11.6 डिग्री नीचे तापमान के साथ सबसे सर्द स्थान रहा, जबकि सुमडो, कुसुमसेरी और कल्पा में तापमान क्रमश: शून्य से 5.3 डिग्री नीचे, शून्य से 4.8 डिग्री नीचे और शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. ऊना में एक डिग्री सेल्सियस और भुंतर में 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण जल आपूर्ति वाली लाइनों में पानी जम गया और कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिसंबर का आखिरी हफ्ता दिल्ली वालों को परेशान करने वाला है. आने वाले दिन काफी ठंडे होने वाले हैं. शहर में धुंध, कोहरा, बारिश और शीतलहर का ट्रिपल अटैक रहेगा. राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में सोमवार सुबह-सुबह कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.