Mohammed Shami Fitness Update: BCCI ने दी मोहम्मद शमी का मेडिकल और फिटनेस अपडेट, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए टेस्ट मैचों से रहेंगे बाहर
Mohammed Shami,(Photo: X)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी(Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 का चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. जिससे पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 23 दिसंबर, 2024( सोमवार) को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस और मेडिकल स्थिति को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी किया. बीसीसीआई मेडिकल टीम ने बताया कि शमी ने अपनी दाहिने एड़ी की सर्जरी के बाद पूरी तरह से रिकवरी कर ली है, लेकिन मौजूदा समय में उनके बाएं घुटने में हल्की सूजन देखी गई है, जिससे उनकी वापसी पर असर पड़ा है. यह भी पढ़ें: क्या हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट और इसका इतिहास, मेलबर्न में ही क्यों खेला जाता है मुकाबला, यहां जानें क्रिकेट की ऐतिहासिक परंपरा और इसके पीछे की कहानी

एड़ी की समस्या से पूरी तरह उबरे शमी

शमी ने नवंबर में बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ 43 ओवर की गेंदबाजी की. इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के सभी नौ मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी सत्रों में भी हिस्सा लिया.

टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए अभी लगेगा समय

बीसीसीआई मेडिकल टीम ने बताया कि शमी के बाएं घुटने में गेंदबाजी के बढ़े हुए लोड के कारण हल्की सूजन हुई है. यह सूजन लंबे समय तक गेंदबाजी से दूर रहने और फिर अचानक बढ़े हुए वर्कलोड के कारण हुई है. मेडिकल टीम ने स्पष्ट किया है कि यह सूजन सामान्य है, लेकिन इसे नियंत्रित करना जरूरी है. मेडिकल टीम ने मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद यह निर्णय लिया है कि शमी को अभी और समय की जरूरत है ताकि वह गेंदबाजी के दबाव को नियंत्रित तरीके से झेल सकें. इस कारण शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

फिटनेस पर रहेगा फोकस

बीसीसीआई ने बताया कि शमी अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ की निगरानी में लक्षित ताकत और कंडीशनिंग अभ्यास करेंगे. यह कार्यक्रम उन्हें टेस्ट क्रिकेट की मांगों के अनुसार गेंदबाजी करने के लिए तैयार करेगा. उनकी विजय हजारे ट्रॉफी में भागीदारी उनके घुटने की स्थिति में सुधार पर निर्भर करेगी. बीसीसीआई ने कहा, "हम मोहम्मद शमी की रिकवरी प्रक्रिया को प्राथमिकता दे रहे हैं और उन्हें पूरी तरह फिट बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. उनकी सेहत और फिटनेस भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है."