Saraswati Puja 2021 Messages: सरस्वती पूजा की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Status, Facebook Greetings, HD Images के जरिए दें शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

Saraswati Puja 2021 Messages in Hindi:  आज (16 फरवरी 2021) मां सरस्वती की उपासना का विशेष पर्व है, जिसे सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) और बसंत पंचमी (Basant Panchami) के नाम से जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को देवी सरस्वती (Maa Saraswati) का प्राकट्य हुआ था, इसलिए बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि छोटे बच्चों की शिक्षा आरंभ करने के लिए इस दिन पुस्तक का पूजन करना बहुत शुभ होता है. इसके अलावा कला और संगीत इत्यादि सीखने और नए कार्यों के शुभारंभ के लिए इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है. इसी दिन से बसंत ऋतु का आगमन होता है, बसंत को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है.

सरस्वती पूजा यानी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञान, विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की आराधना की जाती है. इसके साथ ही लोग बधाई संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. आप भी इस खास अवसर पर भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस के जरिए अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और प्रियजनों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- वीणा लेकर हाथ में,

सरस्वती हो आपके साथ में,

मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,

मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,

सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

सरस्वती पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Saraswati Puja 2021 Wishes & Images: सरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई! अपनों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings और वॉलपेपर्स

2- मां सरस्वती का वरदान हो आपको,

हर दिन नई मिले खुशी आपको,

दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,

जिंदगी में सफलता हमेशा मिले आपको.

सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

सरस्वती पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

3- किताब का साथ हो, पेन पर हाथ हो,

कॉपियां पास हो, पढ़ाई दिन-रात हो,

जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो.

मां सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा साथ हो.

सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

सरस्वती पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

4- सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,

जीवन में लाएगा खुशियां अपार,

मां सरस्वती विराजें आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.

सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

सरस्वती पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Basant Panchami/Saraswati Puja 2021: वसंत ऋतु के आगमन का पर्व है बसंत पंचमी, जानें सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

5- मां सरस्वती का वसंत है त्योहार,

आपके जीवन में आए सदा बहार,

सरस्वती द्वार आपके विराजें हर पल,

हर काम आपका हो जाए सफल.

सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं

सरस्वती पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

सरस्वती पूजा के दिन विद्यार्थियों को सफेद या पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए और भगवान गणेश के साथ मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही देवी की प्रतिमा के सामने अपनी पुस्तकों और वाद्य यंत्रों को भी रखना चाहिए. देवी को पीले रंग के पुष्प, मिठाई और केसर युक्त खीर अर्पित करना चाहिए. इससे मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और विद्यार्थियों को ज्ञान, बुद्धि, विवेक, कला, विज्ञान और संगीत के क्षेत्र में सफलता का आशीर्वाद देती हैं.