Sanskrit Diwas 2024 Wishes: संस्कृत दिवस की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
संस्कृत दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

Sanskrit Diwas 2024 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल श्रावण पूर्णिमा (Shravan Purnima) के दिन विश्व संस्कृत दिवस मनाया जाता है, जो रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के पर्व के साथ मेल खाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस साल 19 अगस्त को 2024 को विश्व संस्कृत दिवस मनाया जा रहा है. दरअसल, संस्कृत दिवस (Sanskrit Diwas) का तात्पर्य संस्कृत भाषा दिवस (Sanskrit Language Day) से है, जो संस्कृत भाषा (Sanskrit Language) के गौरव का जश्न मनाने और इसे बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक खास दिन है. संस्कृत प्राचीन इंडो-आर्यन भाषा है, जो कई शास्त्रीय ग्रंथों, धार्मिक ग्रंथों और पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों की नींव रही है. इस भाषा का देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व है. संस्कृत दिवस मनाने का उद्देश्य महान ज्ञान, साहित्य और विरासत की भाषा के रूप में संस्कृत के महत्व को उजागर करना है,

संस्कृत दिवस, इस प्राचीन भाषा को पुनर्जीवित और संरक्षित करने के महत्व पर जोर देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के तौर पर कार्य करता है. इसके साथ ही यह स्कूलों और संस्थानों को संस्कृत भाषा पाठ्यक्रम पेश करने और इसे अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- संस्कृत केवल स्वविकसित भाषा नहीं है,
इसलिए इसका नाम संस्कृत है,
संस्कृत में विश्व का कल्याण है, शांति है,
सहयोग है और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना है.
संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं

संस्कृत दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- भारतीय संस्कृति की परिचायक,
सभी भारतीय भाषा की जननी,
संसार भर की भाषाओं में प्राचीनतम और समृद्धतम,
देवभाषा संस्कृत को विश्व पटल पर,
पहुंचाने में योगदान प्रदान करें.
संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं

संस्कृत दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- संस्कृत विश्व की सबसे वैज्ञानिक भाषा है,
नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार संस्कृत,
आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी को नया आयाम देगी.
संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं

संस्कृत दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- सुंदर, समझने में आसान,
सार्वभौमिक रूप से सहमत,
सुरुचिपूर्ण, प्रिय, सुखद,
संस्कृत भाषा का मधुर भाषण,
न तो अस्पष्ट है और न ही कठिन.
संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं

संस्कृत दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- सभी भाषाओं में सबसे मुख्य,
मधुर और दिव्य देवभाषा ‘संस्कृत’ है.
संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं

संस्कृत दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने और इसके महत्व से लोगों को रूबरू कराने के लिए इस दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सेमिनार का आयोजन किया जाता है. इन कार्यक्रमों में साहित्य, दर्शन, विज्ञान कला और विभिन्न क्षेत्रों में संस्कृत भाषा के योगदान को लेकर चर्चा की जाती है. इस दिन उन विद्वानों, लेखकों और दार्शनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जिन्होंने संस्कृत साहित्य और इस भाषा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.