Republic Day 2019 Wishes: भारत इस साल 26 जनवरी को 70वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाने जा रहा है. यह एक ऐसा राष्ट्रीय पर्व है जो हर भारतवासी (Indians) के लिए बेहद खास है. दरअसल, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान (Constitution) लागू हुआ था और आजादी के बाद इसी दिन भारत पूर्ण रुप से एक गणतांत्रिक देश बना, तब से लेकर अब तक हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर देश के कोने-कोने में इसका जश्न बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
वाकई गणतंत्र दिवस का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व का दिन है और ऐसे में लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (Wishes) न दें, ऐसा कैसे हो सकता है? इस बेहद खास मौके पर हम आपके लिए हर भारतवासी के दिल में देशभक्ति की भावना जगाने वाले कुछ चुनिंदा मैसेजेस लेकर आए हैं, जिन्हें आप WhatsApp Stickers, SMS और Facebook मैसेजेस के जरिए भेजकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- ना जुबान से, ना एसएमएस से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से,
26 जनवरी मुबारक हो, सीधे दिल से.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
2- आओ तिरंगा लहराएं, आओ तिरंगा फहराएं,
हमारा गणतंत्र दिवस है आया,
आओ मिलकर जश्न मनाएं.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Republic Day 2019: इस शख्स की वजह से भारत को मिला 'तिरंगा', जानिए राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ी 10 रोचक बातें
3- भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान, रच गया इतिहास,
इसलिए देशवासियों को इसमें है विश्वास,
गणतंत्र दिवस की बधाई.
4- कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
5- राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
गणतंत्र दिवस की बधाई.
6- संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
जैसे मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई. यह भी पढ़ें: Republic Day 2019: आजादी से पहले 26 जनवरी को मनाया जाता था स्वतंत्रता दिवस, जानें क्यों भारत के हर नागरिक के लिए बेहद खास है यह दिन?
7- इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की गई हो जिसकी हिफाज़त,
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाए रखना.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है. ऐसे में देशभक्ति की भावना से भरे इन शानदार मैसेजेस के बिना इस पर्व की खुशी अधूरी सी है, इसलिए हर किसी को ये संदेश भेजें और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दें.