Ratha Saptami 2021 Hindi Wishes: हैप्पी रथ सप्तमी! प्रियजनों को भेजें ये शानदार Messages, Quotes, WhatsApp Stickers और HD Images
रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

Ratha Saptami 2021 Hindi Wishes:  आज (19 फरवरी 2021) देशभर में सूर्य की उपासना का पर्व रथ सप्तमी (Ratha Saptami) मनाया जा रहा है. रथ सप्तमी को सूर्य सप्तमी (Surya Saptami), आरोग्य सप्तमी (Arogya Saptami), माघ सप्तमी (Magha Saptami), माघ जयंती (Magha Jayanti), सूर्य जयंती (Surya Jayanti) और पुत्र सप्तमी (Putra Saptami) जैसे कई नामों से जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी यानी रथ सप्तमी मनाया जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान सूर्य देव की उपासना की जाती है. मान्यता है इस दिन विधि-विधान से भगवान सूर्य की उपासना करने से व्यक्ति को आरोग्य, प्रकाश, धन-संपत्ति और संतान प्राप्ति का वरदान प्राप्त होता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सूर्य देव सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को सूर्य के जन्मोत्सव यानी सूर्य जयंती के तौर पर मनाया जाता है.

माघी सप्तमी, आरोग्य सप्तमी या रथ सप्तमी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन लोग शुभकामना संदेशों को भेजकर सूर्य की उपासना के पर्व की बधाई देते हैं. आप भी इस बेहद खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स और एचडी इमेजेस को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपने प्रियजनों को हैप्पी रथ सप्तमी कह सकते हैं.

1- चिड़ियां बाग में जब चहचाहती है,

गुलशन-गुलशन हो जाती है,

हर दिल रोशन हो जाता है,

जब सूर्य देव प्रकाश फैलाते हैं.

हैप्पी रथ सप्तमी

रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

2- एक पूरे साल के बाद,

छठ पूजा का दिन आया है,

सूर्य देव को नमन कर,

हमने इसे धूमधाम से मनाया है.

हैप्पी रथ सप्तमी

रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

3- हो पूरा आपका हर सपना,

दिल में न रहे बाकी कोई अभिलाषा,

सूर्य देव से करते हैं यही प्रार्थना,

पूरी हो आपकी हर मनोकामना.

हैप्पी रथ सप्तमी

रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

4- रथ पर होकर सवार,

सूर्य देव आएं आपके द्वार,

सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,

ऐसा हो रथ सप्तमी का ये त्योहार.

हैप्पी रथ सप्तमी

रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

5- सुनहरे रथ पर होकर सवार,

सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,

रथ सप्तमी की शुभकामनाएं,

हमारी ओर से करें स्वीकार.

हैप्पी रथ सप्तमी

रथ सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

दरअसल, कुंडली में सूर्य को सरकारी क्षेत्र, अधिकारी वर्ग, नेतृत्व कौशल, समाज में सम्मान, सौभाग्य, पिता से संबंध इत्यादि का कारक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें आजमाकर कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत बनाया जा सकता है. हालांकि इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करके सूर्य देव को अर्घ्य देने और दान-पुण्य करने से भगवान सूर्य की कृपा प्राप्त होती है. भगवान सूर्य देव की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.