Ramzan Mubarak 2020 Advance Wishes & Greetings: रब की इबादत का पाक महीना हो रहा है शुरू, इन  WhatsApp Message, HD Image और Stickers को भेजकर अपने दोस्तों को कहें रमजान मुबारक
रमजान की शुरुआत अप्रैल 23 और 25 की बीच पूरी दुनिया में होगी शुरू | (Photo Credits: File Image)

Ramzan Mubarak 2020 Wishes & Greetings in advance: रमजान का पवित्र महीना जिसे रमजान उल करीम भी कहा जाता है आने वाले सप्ताह में शुरू होने जा रहा है. पहला रोजा या फास्ट 23 या 24 अप्रैल को सऊदी अरब (Saudi Arab) सहित मध्य पूर्व (Middle East) के अन्य हिस्सों में रखा जाएगा. भारतीय उपमहाद्वीप के अधिकांश हिस्सों में ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) के मुताबिक रमजान (Ramzan) का पहला दिन 24 या 25 अप्रैल को शुरू होगा. हर त्योहार में बधाई और शुभकामनाएं देना इसका एक हिस्सा है. रमजान के पाक महीने के शुरू होते ही एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. इसी कड़ी में आप इन  WhatsApp Message, HD Image और Stickers को भेजकर अपने मुस्लिम दोस्तों और पड़ोसियों को रमजान मुबारक कह सकते हैं.

रमजान के पाक महीने को सुबह और शाम के रोजा द्वारा परिभाषित किया गया है. जो सभी मुसलमानों पर अनिवार्य है. इससे नाबलिग और उन्हें बाहर रहने की छूट है जो स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का सामना कर रहे हैं. रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम भाई रोजा रखते हैं. इसके साथ ही पूरे दिल से खुदा की इबादत करते हैं. मुस्लिम भाई 29 से 30 दिनों तक रोजा रखते हैं और पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से मस्जिदों में कोई भी प्रेयर या इफ्तार का आयोजन नहीं किया जाएगा. यह भी पढ़े-Ramzan 2020: कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते रमजान में कर्नाटक के मस्जिदों में तरावीह सहित सामूहिक प्रार्थनाओं पर प्रतिबंध

WhatsApp Message, HD Image और Stickers को भेजकर अपने दोस्तों को कहें रमजान मुबारक

WhatsApp मैसेज पढ़ें: Let’s Celebrate As the Month of Ramadan Begins Here. Filling Our Life Happiness and Mirth, As Allah Bless As Once Again With Prosperity and Cheer.

WhatsApp मैसेज पढ़ें: May Allah Save You From the Influence of Devil and the Divine Blessings of Almighty Allah Protect and Guide You. My Mate, Have a Peaceful and Happy Ramadan! May Allah Keep You in Blessings.

WhatsApp मैसेज पढ़ें: Welcome the Month of Ramadan With the Heart Filled With Peace, Harmony and Joy. May the Divine Blessings of Allah Protect and Guide You.

WhatsApp मैसेज पढ़ें: That Time of the Year Has Come. A Month to Repent From Our Wrong-Doings and Sin. May All of Us Find Peace on This Ramadan. Happy Ramadan Kareem!

WhatsApp मैसेज पढ़ें: We Should Be Very Much Obliged to Almighty Allah Who Gives Us the Chance of Prayer in the Holiest Month of Ramadan. May Allah Bring Happiness for You in This Ramadan. Ramadan Mubarak to You.

WhatsApp मैसेज पढ़ें: Almighty Allah Offered Lots of Spiritual Reward for This Month of Ramadan! You Must Observe Fasting and Refrain From Sinful Activities. May Allah Bless You and Your Family. Happy Ramadan Kareem!

WhatsApp मैसेज पढ़ें:Ramadan Mubarak to You and Your Family. May the Holy Essence of This Auspicious Month Remain in Your Heart and Life!

Download Stickers: रीडर्स को रिकमेंड किया जाता है कि वे अपने एंड्रॉइड डिवाइस में प्ले स्टोर पर जाएं और निम्नलिखित में से किसी एक को सर्च करें- "रमजान" या 'रमजान करीम' या रमजान मुबारक. इस लिस्ट के ऑप्शन में से कोई भी अपनी पसंद का उत्सव पैक डाउनलोड कर सकता है. ये रही डाउनलोड लिंक-

ज्ञात हो कि यह पहला रमजान होगा जब COVID-19 महामारी के चलते भारत सहित दुनिया के अधिकांश हिस्सों में मस्जिद, धर्मस्थल और इमामबाड़े बंद रहेंगे. सऊदी अरब में मक्का मस्जिद के ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुलअजीज अल-शेख ने घोषणा करते हुए कहा है कि सभी रमजान के पाक महीने में अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ें.