Ramzan Eid 2024 Mehndi Designs: मेहंदी बिना अधूरा है ईद का त्योहार, हाथों पर लगाएं ये लेटेस्ट और मनमोहक डिजाइन्स
ईद के दिन महिलाएं सजने-संवरने का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती हैं. इस खास पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए महिलाओं का सबसे ज्यादा जोर मेहंदी पर होता है. अगर आप भी ईद स्पेशल मेहंदी के डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं मेहंदी के लेटेस्ट और मनमोहक डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों पर ट्राई करके ईद के त्योहार को सही मायनों में खास बना सकती हैं.
Ramzan Eid 2024 Mehndi Designs: ईद (Eid) का त्योहार दुनिया भर के मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व है, जिसे रमजान (Ramzan) के पाक महीने में पूरे 30 दिन रोजा रखने के बाद मनाया जाता है. रमजान ईद को ईद-उल-फितर (Eid ul-Fitr), ईद-अल-फितर (Eid al-Fitr) और मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहा जाता है, जो प्यार व भाईचारे का एक अनूठा पर्व है. रमजान महीने के आखिर में हर कोई चांद के दीदार का इंतजार करने के अलावा ईद की तैयारियों में जुट जाता है. बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्गों तक हर कोई ईद मनाने की खास तैयारी करता है. ईद के जश्न की बात हो और उसमें मेहंदी (Mehndi) का रंग शामिल न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. बेशक, मेहंदी के रंगों के बिना यह त्योहार फीका सा लगता है, इसलिए अधिकांश महिलाएं ईद का त्योहार मनाने के लिए खास तरीके से तैयार होती हैं. सजने-संवरने के अलावा महिलाएं अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाती हैं.
ईद के दिन महिलाएं सजने-संवरने का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देती हैं. इस खास पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए महिलाओं का सबसे ज्यादा जोर मेहंदी पर होता है. अगर आप भी ईद स्पेशल मेहंदी के डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं मेहंदी के लेटेस्ट और मनमोहक डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों पर ट्राई करके ईद के त्योहार को सही मायनों में खास बना सकती हैं. यह भी पढ़ें: Eid al-Fitr 2024 Trendy Mehndi Designs: ईद-अल-फितर पर मेहंदी से अपने लुक में लगाएं चार चांद, ट्राई करें ये ट्रेंडी डिजाइन्स
रमजान ईद मेहंदी डिजाइन
ईजी अरेबिक मेहंदी डिजाइन
बैक हैंड के लिए सुंदर डिजाइन
लेटेस्ट हार्ट शेप वाली डिजाइन
ईद स्पेशल लेटेस्ट डिजाइन्स
गौरतलब है कि ईद के एक दिन पहले यानी चांद रात को महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. मेहंदी लगाने के लिए महिलाएं और लड़कियां आधी रात तक जागती हैं. इस साल ईद-उल-फितर का त्योहार 11 अप्रैल 2024 को मनाया जा सकता है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. घरों में स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं, गरीबों को दान देने के साथ ही घर के छोटों को ईदी देने की परंपरा निभाई जाती है.