How To Make Rakhi At Home: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच भाई-बहन के अटूट बंधन के पर्व रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस दिन का सभी भाई-बहनों को सालभर बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल रक्षा बंधन का त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाएगा. हर साल रक्षा बंधन के त्योहार से कई दिन पहले बाजारों में रौनक बढ़ जाती है. रंग-बिरंगी राखियों, तरह-तरह की मिठाईओं और तोहफों से बाजार गुलजार हो जाते हैं. इस पर्व को मनाने के लिए लोग नए कपड़े खरीदते हैं. बहनें अपने भाइयों के लिए राखियों की खदीदारी करती हैं तो वहीं भाई अपनी बहन को भेंट में देने के लिए उपहार खरीदते हैं. हर बहन सोचती है कि वो अपने भाई की कलाई पर सबसे खूबसूरत राखी बांधे, लेकिन जरा सोचिए अगर आप खुद अपने भाई के लिए अपने हाथों से राखी बनाएं तो प्यार से बनी आपकी राखी आपके भाई को कितनी ज्यादा पसंद आएगी.
कोरोना वायरस प्रकोप के बीच अगर आप अपने भाई को ऐसी राखी बांधना चाहती हैं, जिसमें आपका प्यार और आपकी मेहनत शामिल हो, तो आपको अपने हाथों से राखी बनानी चाहिए. इन वीडियोज की मदद से आप आसानी से होममेड राखी तैयार कर सकती हैं.
सिंपल सिल्क राखी
ईजी होममेड राखी
मौली से बनाएं राखी
खूबसूरत होममेड राखी
गौरतलब है कि रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और फिर कलाई पर राखी बांधकर भाई का मुंह मीठा कराती हैं. राखी बांधकर बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और उसके खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. बदले में भाई भी जीवन भर अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है, इसके साथ ही बहन को कोई प्यारा सा उपहार देता है. सावन पूर्णिमा की पावन तिथि पर इस पर्व को मनाया जाता है, इसलिए इसे राखी पूर्णिमा भी कहा जाता है.