Rajab Moon Sighting 2023 in India Live Update: इस्लाम धर्म में पाक महीनों में रजब का महीना भी अहम माना जाता है. रजब महीने का चांद आज देखा जाएगा. चांद दिखने के बाद यह पाक महिना आज से शुरू हो जायेगा. रजब इस्लामी कलैंडर का सातवां महीना कहलाता हैं. यह महीना बहुत ही बरकत वाला महीना माना जाता हैं. इस महीने में अल्लाह की तरफ से बहुत से बरकतें नाज़िल होती हैं. जो शख्स इस महीने की बरकतें हासिल करने में चूक गया गोया वह इस महीने की फ़ज़ीलत से महरूम रह गया
इस्लाम में ऐसा कहा जाता है कि रजब के महीने की 27वीं तारीख को अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैह व सल्लम और अल्लाह की मुलाकात हुई थी. इसीलिए इस रात को 'पाक रात' भी कहा जाता है. जबकि इस वाकिये को इस्लाम में शब-ए-मेराज (Shab E Meraj) के नाम से जाना जाता है. यह भी पढ़े: Rajab Mubarak 2023: रजब के पाक महीने में ये ग्रीटिंग्स Wallpapers और HD Images के जरिए भेजकर दें मुबारकबाद
रजब को लेकर ऐसा माना जाता है इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में रजब महीने की 27वीं रात को पैगंबर मोहम्मद ने कुछ ही घंटों में मक्का से यरुशलम की यात्रा की थी, उन्होंने सभी सात रियासतों की यात्रा शक्तिशाली अल्लाहतआला को देखने के लिए की थी. इसलिए यह घटना पाक, महत्वपूर्ण और चमत्कारी भी कही जाती है.
रमजान से पहले शुरू होता है यह महिना:
इस्लाम में रजब महिना काफी अहम माना जाता है. ये रमजान से 2 महीने पहले आता है. इस्लामी केलिन्डर के अनुसार ये 7वां महिना है. कई मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने से ही रोज़ा रखना शुरू करते है. ऐसा बताया जाता है कि रजब में रोजे रखने की बहुत फजीलत होती है.