Propose Day 2021 Messages in Hindi: प्यार के सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत 7 फरवरी से रोज डे (Rose Day) के साथ हो चुकी है. वैलेंटाइन वीक में सात दिनों तक प्यार को समर्पित अलग-अलग दिन सेलिब्रेट किए जाते हैं. रोज डे पर प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर इस दिन को खास बनाते हैं, फिर प्रपोज डे (Propose Day) पर वो अपने प्यार का इजहार करते हैं. 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है, जो हर प्रेमी या प्रेमिका के लिए बेहद खास दिन होता है. अगर आप भी किसी से प्यार का इजहार यानी प्रपोज (Propose) करना चाहते हैं तो इस मौके को अपने हाथ से न जानें दें. वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन आप जिन्हें चाहते हैं उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
अगर आप प्रपोज डे पर अपने क्रश के सामने अपना हाल-ए-दिल बयां करने में हिचकिचाहट महसूस कर रहे हैं तो इसके लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं. अपने स्मार्टफोन से आप प्रपोज डे के इन शानदार मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस को भेजकर अपने प्यार से अपने दिल की बात कह सकते हैं और उन्हें प्रपोज डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहें यही फरियाद करते हैं,
हम उनकी ही मोहबत का इंतजार करते हैं,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं.
हैप्पी प्रपोज डे
2- कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज प्रपोज डे है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से चाहते हैं.
हैप्पी प्रपोज डे
3- एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चांद सा खूबसूरत है चेहरा आपका,
हमारी जिद है इस चांद को पाने की.
हैप्पी प्रपोज डे
4- किसने कहा पगली तुझसे कि,
हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस अदा पर मरते है,
जिस अदा से तू हमें देखती है.
हैप्पी प्रपोज डे
5- कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से तेरा दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा.
हैप्पी प्रपोज डे
हालांकि प्रपोज डे पर अधिकांश लोग अपने पार्टनर को रिझाने के लिए महंगे तोहफे और सरप्राइज की मदद लेते हैं, लेकिन अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इन प्यार भरे प्रपोज डे के मैसेजेस से बेहतर और भला क्या हो सकता है? बहरहाल, भले ही आप अपने प्यार को कोई तोहफा या सरप्राइज देकर इंप्रेस करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन इन संदेशों को भी अपने साथी से जरूर शेयर करें और बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.