Propose Day 2020 Gift Ideas: प्रपोज डे पर अपने प्यार को दें सरप्राइज, इन खास उपहारों से जीते उनका दिल
अब जब वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है तो युवाओं के दिलो-दिमाग में गिफ्ट्स को लेकर तमाम दुविधाएं हैं कि अपने परम प्रिय मित्र को ऐसा क्या उपहार (Gift) दिया जाये जो न केवल यादगार बनकर रह जाये, बल्कि उपहार पाने वाले का चेहरा भी खुशी से दमक उठे.हम प्रपोज डे के लिए कुछ ऐसे ही उपहारों के संदर्भ में बात कर रहे हैं, जो आपकी तमाम दुविधाओं को शांत कर सकती है.
Propose Day 2020 Gift Ideas: हमारे देश में उपहार के आदान-प्रदान की परंपरा बहुत पुरानी है, लेकिन किसी को कोई उपहार देने से पहले अगर उपहार की उपयोगिता देख-समझ कर दी जाए तो उपहार पाने वाले को भी विशेष खुशी होती है, साथ ही हमारा उपहार देने का मकसद भी पूरा होता है. वैलेंटाइन डे से पहले अब जब वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है तो युवाओं के दिलो-दिमाग में गिफ्ट्स को लेकर तमाम दुविधाएं हैं कि अपने परम प्रिय मित्र को ऐसा क्या उपहार (Gift) दिया जाये जो न केवल यादगार बनकर रह जाये, बल्कि उपहार पाने वाले का चेहरा भी खुशी से दमक उठे. यहां हम प्रपोज डे (Propose Day) के लिए कुछ ऐसे ही उपहारों के संदर्भ में बात कर रहे हैं, जो आपकी तमाम दुविधाओं को न केवल शांत कर सकती है, बल्कि उपहार पानेवाला भी आपको दाद दिये बिना नहीं रहेगा.
प्रपोज डे गिफ्ट आइडियाज
1- अधिकांश लड़कियां ज्वेलरी पसंद करती हैं. आप चाहें तो उन्हें दिल के शेप का लॉकेट गिफ्ट कर सकते हैं. आप एक लॉकेट खरीद कर उसमें अपनी और अपनी मित्र की तस्वीर लगाकर लॉकेट बंद करके उन्हें भेंट कर दें. उनके लिए यह गिफ्ट खूबसूरत और शानदार साबित हो सकता है. यह बहुत महंगा नहीं होता है. यकीन मानिये यह गिफ्ट देखकर आपकी दिलरुबा आप पर मेहरबान होकर रह जाएंगी.
2- अक्सर देखा गया है कि लड़कों को कैजुअल लुक ज्यादा पसंद आता है, क्योंकि ये बहुत कंफर्टेबल होता है और इसमें एक अलग एटीट्यूड नजर आता है. अगर आप इस वैलेनटाइन डे पर अपने मित्र के लिए गिफ्ट का चुनाव करने में असमंजस की स्थिति में हैं तो मौसम को देखते हुए उसे एक फैंसी अथवा सोबर लुक वाला जैकेट (मित्र की पसंदानुसार) गिफ्ट करें. यह उपहार देकर अपने मित्र के दिल में अपने लिए खास जगह बना सकती हैं. यह भी पढ़ें: Propose Day 2020 Gift Ideas: प्रपोज डे पर खूबसूरत तोहफा देकर पार्टनर से कहें दिल की बात, इन बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज की मदद से उन्हें करें इंप्रेस
3- लड़कियों को वन-पीस ड्रेस बहुत भाते हैं. अगर आपकी मित्र को वेस्टर्न ड्रेस पहना पसंद है और अगर आपको भी उसका इस तरह का ड्रेस पहनने में कोई आपत्ति नहीं है तो उसे वनपीस ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं. वन-पीस ड्रेस आकर्षक होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी होता है. मुझे विश्वास है कि यह उपहार उसके दिल को प्रफुल्लित कर देगा.
4- अगर आप दोनों ही एक दूसरे को कुछ विशेष और यादगार रह जाने वाला उपहार देना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ विकल्प हैं मसलन लव पेंडेंट या लव बैंड देना. इन दिनों बाजार में ये चीजें आसानी से सुलभ हैं, बस जरूरी है उसकी डिजाइन एवं और उसके कलर, जो परस्पर पसंद के अनुरूप होना चाहिए. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसकी एक जैसी डिजाइन होने के कारण दोनों की एक खूबसूरत रिश्ते की बांडिंग नजर आती है.
5- अगर आपकी मित्र को वेस्टर्न आउटफिट या ड्रेसेस पसंद नहीं है अथवा वह इसमें खुद को कंफर्टेबेल महसूस नहीं करती है तो कोई बात नहीं. ऐसी स्थिति में आप गर्लफ्रेंड को इंडो वेस्टर्न ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें वह खुद को कंफर्टेबल भी महसूस करेगी, साथ ही आपके कारण वह खुद को एक नये लुक में भी ट्राई कर सकती है.
6- जब से मोबाइल का दौर शुरू हुआ है, लोग घड़ियां कम ही पहन रहे हैं, लेकिन बदले हुए स्टाइल और अत्याधुनिक टेक्निक ने घड़ी को एक बार फिर युवाओं से जोड़ा है. ऐसे में आप अपने ब्वॉय अथवा गर्ल फ्रेंड को आकर्षक एवं स्मार्ट दिखने वाली रिस्ट वॉच गिफ्ट कर उसका दिल जीत सकते हैं. यह भी पढ़ें: Valentine Week 2020 Calendar PDF Free Download Online: रोज़ डे, प्रपोज़ डे, किस डे से लेकर वेलेंनटाइन्स डे तक, देखें लव वीक की पूरी लिस्ट
7- आज के दौर में युवावर्ग अथवा नव दंपति सौम्य एवं शालीनता के साथ वैलेनटाइन मनाना भी पसंद करते हैं. ऐसे लोग चाहें तो किसी ख्याति प्राप्त रेस्टोरेंट अथवा अपने घरों में खुशबू वाले कैंडल जलाकर उसके चारों ओर लाल गुलाब बिछाकर वहां डिनर कर अपने वैलेनटाइन को खुशनुमा ही नहीं यादगार भी बना सकते हैं, माहौल को और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो हल्के स्वर में रोमांटिक संगीत भी बजा सकते हैं.
इन उपहारों के अलावा सौंदर्य प्रसाधन ऐसी चीजें हैं, जिन्हें महिलाएं ही नहीं पुरुष वर्ग भी पसंद करते है. महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधनों में श्रृंगार संबंधी वस्तुएं एवं पुरुष प्रसाधनों में शेविंग किट से लेकर परफ्यूम तक की वस्तुएं होती हैं. अगर इस तरह के गिफ्ट दिये जायें तो पुरुष अथवा स्त्री वर्ग दोनों को विशेष रूप से पसंद आयेगी.