Pradosh Vrat In Year 2020: त्रयोदशी तिथि है भगवान शिव को अति प्रिय, साल 2020 में कब-कब है प्रदोष व्रत, देखें पूरी लिस्ट
भगवान शिव (Photo Credits: Pixabay)

Pradosh Vrat In Year 2020: हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने की त्रयोदशी तिथि (Trayodashi Tithi) को प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) किया जाता है. त्रयोदशी की यह पावन तिथि भगवान शिव (Lord Shiva) को अत्यंत प्रिय है. साल भर में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं और हर महीने के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को यह व्रत किया जाता है. मान्यता है कि इस व्रत का फल सप्ताह में पड़ने वाले दिनों के अनुसार अलग-अलग होता है. कहा जाता है कि शनिवार का प्रदोष व्रत रखने से निसंतान दंपत्तियों को संतान सुख की प्राप्ति होती है. सोमवार को पड़ने वाला सौम्य प्रदोष व्रत समस्त कामनाओं की पूर्ति करने वाला माना जाता है. इस तरह से सप्ताह के अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत का फल भी उसी के अनुसार अलग-अलग होता है.

यह व्रत कितना महत्वपूर्ण है, इसका जिक्र स्कंद पुराण में मिलता है. इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाती है. माना जाता है कि इस व्रत से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, व्यक्ति को अपने पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. अगर आप समस्त इच्छाओं की पूर्ति करने वाले प्रदोष व्रत का पालन करते हैं या फिर नए साल में प्रदोष व्रत करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं साल 2020 में पड़ने वाले प्रदोष व्रत की तिथियों की पूरी लिस्ट (List of Pradosh Vrat In Year 2020).

साल 2020 में पड़ने वाले प्रदोष व्रत- 

तारीख दिन त्रयोदशी व्रत 
8 जनवरी 2020 बुधवार प्रदोष व्रत (पौष शुक्ल)
22 जनवरी 2020 बुधवार प्रदोष व्रत (माघ कृष्ण)
6 फरवरी 2020 गुरुवार प्रदोष व्रत (माघ शुक्ल)
20 फरवरी 2020 गुरुवार प्रदोष व्रत (फाल्गुन कृष्ण)
7 मार्च 2020 शनिवार शनि प्रदोष व्रत (फाल्गुन शुक्ल)
21 मार्च 2020 शनिवार शनि प्रदोष व्रत (चैत्र कृष्ण)
5 अप्रैल 2020 रविवार प्रदोष व्रत (चैत्र शुक्ल)
20 अप्रैल 2020 सोमवार सोम प्रदोष व्रत (वैशाख कृष्ण)
5 मई 2020 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (वैशाख शुक्ल)
19 मई 2020 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (ज्येष्ठ कृष्ण)
3 जून 2020 बुधवार प्रदोष व्रत (ज्येष्ठ शुक्ल)
18 जून 2020 गुरुवार प्रदोष व्रत (आषाढ कृष्ण)
2 जुलाई 2020 गुरुवार प्रदोष व्रत (आषाढ शुक्ल)
18 जुलाई 2020 शनिवार शनि प्रदोष व्रत (श्रावण कृष्ण)
1 अगस्त 2020 शनिवार शनि प्रदोष व्रत (श्रावण शुक्ल)
16 अगस्त 2020 रविवार प्रदोष व्रत (भाद्रपद कृष्ण)
30 अगस्त 2020 रविवार प्रदोष व्रत (भाद्रपद शुक्ल)
15 सितंबर 2020 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (प्रथम आश्विन कृष्ण)
29 सितंबर 2020 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (प्रथम आश्विन शुक्ल)
14 अक्टूबर 2020 बुधवार प्रदोष व्रत (द्वितीय आश्विन कृष्ण)
28 अक्टूबर 2020 बुधवार प्रदोष व्रत (द्वितीय आश्विन शुक्ल)
13 नवंबर 2020 शुक्रवार प्रदोष व्रत (कार्तिक कृष्ण)
27 नवंबर 2020 शुक्रवार प्रदोष व्रत (कार्तिक शुक्ल)
12 दिसंबर 2020 शनिवार शनि प्रदोष व्रत (मार्गशीर्ष कृष्ण)
27 दिसंबर 2020 रविवार प्रदोष व्रत (मार्गशीर्ष शुक्ल)

यह भी पढ़ें: New Year 2020 Festivals And Holidays: साल 2020 में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार, देखें नए साल में पड़ने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि प्रदोष व्रत में शाम के समय प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा की जाती है. पूजन से पहले स्नान करके सफेद वस्त्र धारण करना चाहिए, फिर किसी शिव मंदिर या घर के मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक कर उन्हें बेलपत्र अर्पित करें. इसके बाद धूप-दीप इत्यादि से विधिवत पूजन करें. प्रदोष व्रत की कथा का पाठ करें और पूजन के दौरान ओम् नम: शिवाय मंत्र का जप करें. पूजा के बाद भगवान शिव की आरती उतारें और प्रसाद लोगों में बांट दें, फिर फलाहार कर अगले दिन इस व्रत का पारण करें.